Karan Kundra Trolls Sara Ali Khan: कलर्स टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाला कॉमेंडी और कुकिंग चैलेंजेस से भरी एंटरटेनिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' का सीजन 2 इन दिनों ऑडियन्स के बीच काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. शो के हर एपिसोड बेहद दिलचस्प तो होते ही हैं साथ ही इसका आने वाला वीकेंड एपिसोड भी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट किचन में दिखाई देने वाली है.
शो में करण कुंद्रा और सारा अली खान के बीच भी गजब कॉमेडी देखने को मिलेगी. वहीं शो का एक प्रोमो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीकेंड पर मचेगा सारा और करण का कॉमेडी धमाल
फैमिली कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के आने वाले वीकेंड एपिसोड में फिल्म मेट्रों इन दिनों की स्टारकास्ट दस्तक देगी. सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर किचन में दिखे. हाल ही में शो के ऑफिशियल पेज पर एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसे देख कर करण कुंद्रा और सारा की जोड़ी देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सारा खाना बनाने की कोशिश करती है और जब प्याज छीलने की बारी आती है तो वो काफी कन्फ्यूज हो जाती है.
वो करण से पूछती हैं - 'इस प्याज को छीलने का आसान तरीका क्या है?' इसी को देखते हुए उनके किचन पार्टनर करण उनका मजा लेते हुए कहते हैं - 'तूने हीरोइन बनने का फैसला एकदम सही लिया, क्योंकि तुझसे खाना तो बन नहीं रहा.'
एक और गजब का मोमेंट तब आया जब करण ने सारा से कहा - 'चल शुरू हो जा.' तो सारा ने बेसन की ओर इशारा करते हुए कहती हैं - 'अरे इससे तो फेस पैक बनता है.' सारा के इस जोक पर हर कोई हंस पड़ता है.
'मेट्रो इन दिनों' के स्टारकास्ट की सजेगी महफिल
इस खास शो के वीकेंड एपिसोड में सिर्फ सारा और आदित्य ही नहीं बल्कि अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और डायरेक्टर अनुराग बसु भी मौजूद होंगे और किचन के टास्क को करते हुए मजे भी लेते दिखेंगे.