Hina Khan Cancer: टीवी की स्टार एक्ट्रेस हिना खान को पिछले दिनों कैंसर की बीमारी का पता चला. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था जिसका इलाज चल रहा है. हाल में ही उन्होंने अपने पार्टनर रॉकी जायसवाल से शादी भी की है. इस बीच, हिना खान ने कैंसर, इलाज और इलाज में होने वाली दिक्कतों को लेकर बातचीत की है.
खर्च हर किसी के लिए दिक्कतहिना खान ने कहा, 'देखिए मैं अंबानी तो हूं नहीं. ऐसा नहीं है कि मेरे पास बहुत सारे पैसे थे. गॉड बहुत दयालु रहे हैं. मैं बहुत रिस्पेक्ट कमाई है. मैं कह सकती हूं कि मैं फाइनेशियली इंडीपेंडेट वुमेन हूं. लेकिन कैंसर के इलाज का खर्चा हर किसी के लिए दिक्कत है. मैं एक्टर हूं, और हो सकता है कि कोई मुझसे ज्यादा कमाता हो.'
आप तैयारी करते हैं फिर भी...
आगे बतचीत में हिना कहती हैं- 'अगर आपको फ्यूचर का थोड़ा सेंस है तो आप वैसे ही इन्वेंस्टमेंट करते हैं. पर कैंसर जैसी बीमारी के लिए आपको महीने-महीने इलाज के लिए जाना पड़ता है. यहां सबकुछ बदल जाता है. आपके आसपास चीजें बदल जाती हैं. मैं जिस मीडियम से आती हूं वहां आपका गुडलुक बहुत मायने रखता है.'
बता दें कि हिना खान बहुत हिम्मत के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं. वो सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपडेट देती रहती हैं. हिना ने कैंसर की वजह से काम नहीं छोड़ा है. वो लगातार काम कर रही हैं.
इस बीच, हिना खान अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ एक रियल्टी शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आने वाली हैं. शो को सोनाली बेंद्रे होस्ट करने वाली हैं. इस टीवी शो में कई स्टार कपल नजर आने वाले हैं जो अपने पार्टनर के साथ दिखेंगे.