दिवंगत अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के पूर्व प्रेमी राहुल राज सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीवी अभिनेता ने जुहू के एक होटल में नए साल की पार्टी की मेजबानी की. राहुल पर लोगों ने कथित रूप से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने के लिए मामला दर्ज किया है, ये लोग उस पार्टी में शरीक हुए थे जिसकी मेजबानी राहुल ने नए साल पर की थी. बताया जाता है कि उन्होंने गायक अंकित तिवारी को मेहमानों के सामने पेश करने का वादा किया था, मगर ऐसा नहीं हुआ. होटल में जब गायक को मेहमानों के सामने पेश नहीं किया गया तो कर्मचारियों ने खाना और ड्रिंक परोसना बंद कर दिया.


रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में होटल के कर्मचारियों की तरफ उन नुकसानों के बारे में शिकायत की, जिन्हें मेहमानों की तरफ से बर्बाद किया गया. राहुल की तरफ से वादा पूरा नहीं किए जाने से नाराज मेहमानों ने कथित रूप से 6 लाख रुपए के सामान बर्बाद कर दिए. जल्द ही इस मामले में धोखाधड़ी के लिए राहुल राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

होटल के आरोपों का खंडन करते हुए सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “मैं होटल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने जा रहा हूं. मैंने कम से कम 900 मेहमानों के लिए खाना और शराब के लिए 18 लाख रुपये का भुगतान किया था. हालांकि, होटल ने आधी रात के बाद भोजन परोसना बंद कर दिया ... और मेहमान नाराज हो गए. "


टीओआई की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल सात लाख रुपये की राशि के बिल का निपटारा किए बिना ही इवेंट से चले गए. अभिनेता ने एंट्री शुल्क के रूप में 5,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज किया था.


राहुल हाल ही में खबरों में थे जब उन्होंने प्रेमिका सलोनी शर्मा से शादी की. दोनों ने बीते साल 15 नवंबर को कोर्ट मैरिज की थी.


जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें राहुल राज सिंह की दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी प्रेमी थे. अभिनेता के साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर दो साल पहले उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. कहा जाता है कि प्रत्यूषा ने अन्य महिलाओं के साथ राहुल की निकटता को लेकर यह चौंकाने वाला कदम उठाया.