स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में अभी तक दिखाया गया कि वृंदा को ढूंढती हुई तुलसी उसके घर पहुंच जाती है. लेकिन, वहां वृंदा की दादी मालती से तुलसी की मुलाकात होती है जो उसे कहती है कि उसने कोई फोन नहीं किया और ना कोई सीसीटीवी फुटेज है उसके पास.

उसके बाद  वृंदा से तुलसी टकराती है.हालांकि, वृंदा भी तुलसी की मदद करने से इंकार कर देती है. इस आर्टिकल के जरिए जानें अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.  वृंदा के सामने तुलसी काफी गिड़गिड़ाएगी फिर भी हेल्प करने से मना कर देती है.

परिधि का टूटेगा दिल

इधर, वीरानी परिवार को परिधि के बॉयफ्रेंड रणविजय का बेसब्री से इंतजार होगा, लेकिन वो नहीं आएगा. ऐसे में परिधि का दिल टूट जाएगा और वो फूट-फूटकर खूब रोएगी.उसके बाद तुलसी और मिहिर भी भगवान के सामने बैठकर अपनी बेटी का दिल टूटने पर काफी रोएंगे.

अंगद जेल से आएगा बाहर

इसी बीच टीवी पर ये खबर देखने को मिलेगी कि अंगद बेगुनाह है और उसके दोस्त ने कुबूल किया है कि एक्सीडेंट उससे हुआ था. हालांकि, वो ये भी कहता है कि एक्सीडेंट के दौरान कार ने किसी शख्स को टक्कर नहीं मारी. उसके बाद अंगद जेल से छूट जाएगा.

अंगद के दोस्त को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और वो अपने दोस्त से कहेगा कि कैसे भी वो उसे जल्द ही जेल से बाहर निकालेगा. इधर,  वृंदा को वो पैसे मिलेंगे जिसे अंगद को फंसाने के लिए उसके भाई ने लिया था. इस बारे में जब वृंदा को पता चलेगा तो उसका दिल टूट जाएगा. जेल से निकलने के बाद वृंदा और अंगद की मुलाकात होगी. उसके बाद अंगद के दोस्त को छुड़ाने में भी वृंदा उसकी मदद करने वाली है.

ये भी पढ़ें:-देश पहले है, पाकिस्तान को लेकर जॉन अब्राहम ने जो कहा, सुनकर आपको गर्व होगा