जॉन अब्राहम इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म 'तेहरान' को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. 'तेहरान' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और जॉन इसके प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ काम करने को लेकर अपने विचार रखें.  जॉन ने ऐसा जवाब दिया कि उसे सुनकर हर इंडियन को गर्व होगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी आर्टिस्ट को इंडिया में बैन कर दिया गया है.  इस आतंकी हमले से पहले पाकिस्तानी कलाकारों ने इंडिया में काम करना शुरू कर दिया था. फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म भी आने वाली थी. मावरा होकेन का भी एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ था.

जॉन ने कही ये बातइंडिया टुडे से खास बातचीत में जब जॉन से पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ क्रिकेट और फिल्मों के लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'अपने देश भारत के बारे में बोलते हुए, मैं जो कहना चाहता हूं उसे कहने के लिए मैं सिर्फ तीन शब्दों का इस्तेमाल करूंगा - भारत सबसे पहले आता है.'

जॉन ने आगे कहा- 'ये सिंपल है, मेरा देश किन परिस्थितियों से गुजरा है, मेरा देश किन मूल्यों के लिए खड़ा है, इस समय यह जरुरी है कि आप अपने देश के हितों को अपने हितों से पहले रखें और समझें. मैं ये नहीं कहता कि संवेदनशील मत हो. बतौर आर्टिस्ट मैं सभी आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहता हूं. मुझे दुनिया के किसी भी आर्टिस्ट से कोई परेशानी नहीं हैं, जिसमें हमारे पड़ोसी भी शामिल है. हमे कोई प्रॉब्लम नहीं है, मुझे नहीं लगता किसी को भी किसी के साथ कोई प्रॉब्लम है लेकिन उनकी तरह आपके लिए भी अपना देश पहले आना चाहिए.'

जॉन की फिल्म 'तेहरान' की बात करें तो ये 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: ओटीटी पर इस हफ्ते छाई रही ये फिल्में, यहां चेक करें टॉप 5 में कौन हैं शामिल