स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. लीप के बाद शो की कहानी और भी मजेदार हो चुकी है. क्योंकि, नॉयना और परी दोनों को ही उसके कर्मों की सजा जो मिल रही है.एक तरफ तुलसी है जो मिहिर और अपने बच्चों से दूर जाकर नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है.

Continues below advertisement

इतना ही नहीं तुलसी ने अपना बिजनेस भी शुरू कर लिया है और खुशी-खुशी जिंदगी जी है. हां, उसके मन में मिहिर से धोखा खाने की कशक जरूर है. दूर होकर भी वो परी का जन्मदिन सेलिब्रेट करना नहीं भूली. वहीं, घर में रहने वाले लोग परी का जन्मदिन भूल गए.

अपने जन्मदिन के खास मौके पर भी परी अकेली ही रह गई. उसके कहने पर परिवार के लोग एक साथ डिनर पर आए जरूर लेकिन फिर से लड़ाई-झगड़ों की वजह से एक-एक कर वहां से चले गए. परी को अकेले ही केट कट कर खाना पड़ा.परी को एहसास हो चुका है कि उसने अपनी मां के साथ बहुत गलत किया है.

Continues below advertisement

मिहिर ने दिखाई नॉयना को उसकी औकात

साथ ही परी ये भी समझ चुकी है कि रणविजय संग शादी करना उसकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था. वहीं, दूसरी तरफ महिर के पास होकर भी नॉयना उससे दूर है. क्योंकि, मिहिर अब उसे उसकी औकात दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. मिहिर भी समझ चुका है कि नॉयना उसका पीछा नहीं छोड़ने वाली, ऐसे में वो अब उसी के अंदाज में उसको सबक सीखा रहा है.

मिहिर की ऐसी हरकतें नॉयना को पसंद नहीं आ रही है. नॉयना अपनी बहन से कहती भी है कि उसे लगता है कि मिहिर उसकी जिंदगी में नहीं था, तब वो ज्यादा अच्छी जिंदगी जी रहती थी. एक खालीपन था, लेकिन खुश थी. नॉयना का कहना है कि मिहिर अब पास है लेकिन फिर भी दूर है.ये चीजें उसे काफी तकलीफ देती है.

हालांकि, नॉयना का ये भ्रम खत्म नहीं हो रहा है कि मिहिर उससे प्यार नहीं करता है.हालांकि, इन सबके बीच मिहिर और नॉयना का सामना एक बार फिर तुलसी से होने वाला है. अब ये देखना मजेदार होगा कि क्या तुलसी और मिहिर का रिश्ता जो छह साल पहले टूट गया था फिर से जुड़ेगा. 

ये भी पढ़ें:-नाती अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' देख इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, रिव्यू शेयर करते हुए लिखा- 'खुशी और गर्व से आंखें भर आईं'