'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि जब तुलसी किचन में काम कर रही होती है तो परिधि वहां आती है. तुलसी उससे पूछती है कि कुछ खाने का मन हो तो बना दूं. लेकिन, परिधि बोलती है कि मेरा कुछ खाने का मन नहीं है. वो कहती है कि मुझे लगता ही नहीं है कि इस घर में मेरा अपना कोई हो.
मैं इस घर से बिल्कुल अलग हो गई हूं. इधर, तुलसी का फोन बजता है, जिसे देख परिधि घबरा जाती है. क्योंकि विक्रम का फोन होता है. परिधि को लगता है कि अब तुलसी को सारी सच्चइई पता चल जाएगी. तुलसी से विक्रम कहता है कि मुझे आपसे उस मैसेज के बारे में बात करना है जो मैंने आपको भेजा था.
अंगद पड़ेगा बीमार
तुलसी बोलती है कि उसे तो कोई मैसेज नहीं मिला. परिधि डर जाती है और उसे लगता है कि नॉयना की सच्चाई तुलसी के सामने आ जाती है.इधर, ऑफिस में अंगद बीमार पड़ जाता है. अंगद से वृंदा दवा लेने के लिए बोलती है. इस दौरान वो अंगद का बहुत ख्याल रखती है.
नॉयना करेगी अजय को बर्बाद
इसी बीच परिधि ऑफिस में आती है. वृंदा सोचती है कि उसने इस लड़की को कहीं देखा है. आने वाले एपिसोड में ये देखने को मिलेगा कि वृंदा अंगद को परिधि की सच्चाई बता देगी. अपकमिंग एपिसोड में नॉयना अजय से उसके सारे डील छीन लेगी. अजय उसके सामने हाथ छोड़कर रिक्वेस्ट करेगा, लेकिन वो बोलेगी कि तुमसे कोई रिश्ता नहीं है ना पर्सनल और ना प्रोफेशनल.
इसी बीच वृंदा के घर का सीन दिखाया जाता है, जहां शादी से पहले की कुछ रस्म होती है. ऐसे में सुभाष से राणविजय कहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने अपनी शादी तो तोड़ी-तोड़ी साथ ही पूरे ससुराल को जेल भिजवा दिया.
वृंदा के सामने आएगी परिधि की सच्चाई
इधर, वृंदा खिड़की से ये सारी बातें सुनती रहती है. वो परेशान हो जाती है इन बातों को सुन. उसके बाद वृंदा तुलसी को फोन कर अपने चॉल में आने के लिए कहती है. वृंदा कहती है कि आप हमारे चॉल में आइए आपको खुद ही सारी सच्चाई पता चल जाएगी.