बिग बॉस 19 हर रोज दिलचस्प होता जा रहा है. 8 सितंबर को तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जमकर लड़ाई हुई. वहीं बसीर अली ने नेहल चूड़ासमा को बताया कि वो इस शो में आकर पछता रहे हैं.
16वें दिन के एपिसोड की शुरुआत में शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज पंजा लड़ाते दिखाई देते हैं. इसके बाद आवेज दरबार अपने हार्ट ब्रेक का किस्सा सुनाते है. गौरव खन्ना कहते हैं- 'मैं सोच रहा हूं आकांक्षा देखकर क्या सोच रही होगी. अगर मैं कम दिख रहा हूं तो क्या सोच रही होगी और ज्यादा दिख रहा हूं तो क्या लग रहा होगा उसको.'
कुनिका सदानंद पर भड़कीं तान्या मित्तलतान्या मित्तल को किचन में भिंडी में कीड़ा नजर आता है. इसपर सब उन्हें कीड़ा उठाकर फेंकने की सलाह देते हैं. फिर तान्या कहती हैं- मैं दर्द में हूं ना क्योंकि अभी-अभी कीड़ा देखा है. ऐसे में कुनिका सदानंद उन्हें कहती हैं- 'थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी.' तान्या जवाब देती हैं- 'क्यों रहूंगी मैम किचन में, आप वीमन एम्पावरमेंट की बातें करते हो और फिर ये कहते हो.' कुनिका कहती हैं- 'किसने कहा कि एम्पावर वीमन किचन में नहीं रहतीं.'
'तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए...'तान्या मित्तल मृदुल से कहती हैं- 'कल मैंने मैम से पूछा कि खीरे का छिलका उतारना हो तो उन्होंने कहा किसी अनपढ़-गवार को भी पता है.' इसके बाद तान्या बताती हैं कि कुनिका ने पहले उनसे कहा था- 'तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए. तुम्हें कुछ सिखाया नहीं.' तान्या कहती हैं- 'नॉमिनेशन आने दो फिर बताती हूं इन्हें.' वहीं कुनिका कहती हैं कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले ये बात कही थी और उनका नीयत गलत नहीं थी
तान्या मित्तल ने ब्रेकअप पर गाया था अमाल मलिक का गानाअमाल मालिक अपना गाना सोच ना सके गाते हैं. इस पर तान्या मित्तल कहती हैं- 'ओह ये आपका गाना है, मैंने ये गाना उस लड़के के लिए गाया था जिससे मेरा ब्रेकअप हो गया था. जब हमने ये तय कर लिया था कि अब हमें साथ नहीं रहना, नहीं चलेगा, तो दोनों ने साथ बैठकर ये गाना सुना था.'
अभिषेक और अशनूर पूरा दिन साथ में रहते हैं. नीलम कहती हैं- आज पूरे दिन साथ ही थी. नतालिया मृदुल को बताती हैं कि उनकी अभिषेक से लड़ाई हुई है, इसके बावजूद वो उनके साथ रहे.
बसीर अली ने नेहल चूड़ासमा को नॉमिनेशन से बचायाबसीर अली फिलहाल घर के कैप्टन हैं इसीलिए वो इस हफ्ते नॉमिनेशन से बच गए हैं. बसीर के पास किसी एक कंटेस्टेंट को बचाने का विशेष अधिकार भी था, जिसके बाद बसीर ने नेहल चूड़ासमा को सेव किया. वहीं बिग बॉस ने एक गेम खिलाया जिसमें जोड़ियों में कंटेस्टेंट्स को 19 मिनट के लिए अलग किया. इस गेम के तहत दूसरे कंटेस्टेंट्स उन्हें डाइवर्ट करते दिखे.