Mihir Irani Aka Amar Upadhyay: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक ऐसा सुपरहिट टीवी सीरियल है, जिसने कई सितारों को नेम और फेम दिया है. पुराने मिहीर विरानी (Mihir Virani) भी उन्हीं फेमस स्टार्स में से एक हैं. शो में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था, लेकिन कुछ ही साल बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि इस शो से पहले उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था.


मिहीर विरानी उर्फ अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) ने साल 2000 से 2002 तक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में काम किया था. इससे पहले भी वह कई सीरियल्स में काम कर चुके थे, लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली थी. इस बात से अमर काफी आहत हुए थे. इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था.


‘क्योंकि...’ से पहले एक्टिंग छोड़ना चाहते थे मिहीर


अमर उपाध्याय ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा, “मिहीर का रोल प्ले करने से पहले मुझे इंडस्ट्री में मेरा हक नहीं मिल रहा था. मुझे लगा कि अगर मैं ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचता हूं तो मेरा एक्टर होने का कोई मतलब नहीं. जब मैं सड़क पर चलता था तो मुझे कोई नहीं पहचानता था. मैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को अपना आखिरी प्रोजेक्ट मान रहा था. मैंने सोचा ‘अगर ये शो मेरे लिए कुछ नहीं करता है तो मैं अपना प्रोफेशन चेंज कर दूंगा और कुछ और करूंगा लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.”






बिना ब्रेक 17-18 घंटे काम करते थे मिहीर


मिहीर उर्फ अमर ने खुलासा किया कि वह बिना ब्रेक के 17-18 घंटे काम किया करते थे. उन्होंने बतौर एक्टर बहुत मेहनत की. उन्होंने कहा, “मैंने अपने आखिरी शॉट में भी अपना बेस्ट दिया. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मैं कह सकता हूं कि मिहिर आज जो कुछ भी है, उसके लिए मैंने ढेर सारी मेहनत की है. 22 साल बाद भी लोग मुझे इसी नाम से बुलाते हैं. मेरे लिए ये भगवान की गिफ्ट की तरह था.”


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: जब गर्लफ्रेंड का हाथ मांगने के लिए 40-50 लोगों के साथ ‘बूबा’ के घर पहुंच गए थे एमसी स्टैन, रैपर ने बताई अपनी लव स्टोरी