स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में जबसे छह साल का लीप आया है, शो की कहानी और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो गई है. इतना ही नहीं टीआरपी लिस्ट में भी शो की रैंकिंग में सुधार हुई है. ऐसे में मेकर्स शो को टॉप पर बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

Continues below advertisement

लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार छह साल बाद एक बार फिर से तुलसी और मिहिर का मिलन होने वाला है. इस इमोशनल पल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि, तुलसी और मिहिर को अलग-अलग देख फैंस थक चुके हैं. वहीं, मिहिर जिस तरह से जगह-जगह पर नॉयना को उसकी औकात दिखा रहा है, वो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

तुलसी से होगी मुन्नी की मुलाकात

Continues below advertisement

शो में अब तक देखने को मिला कि तमाम कोशिशों के बाद भी मिहिर और नॉयना का बिजनेस चलने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, तुलसी के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. दूसरी तरफ शो में मुन्नी ने कलेक्टर बनकर वापसी कर ली है. मुन्नी के कलेक्टर बनने के बाद तुलसी की उससे मुलाकात होती है.

तुलसी को देख मुन्नी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है.मुन्नी को पता चल चुका है कि तुलसी ने शांति निकेतन को छोड़ दिया है. इसी बीच अब मुन्नी की मुलाकात ऋतिक से होने वाली है. मुन्नी के असिस्टेंट ने ऋतिक को अपॉइंटमेंट दे दिया है. ऐसे में दोनों के मिलन का ट्रैक भी काफी मजेदार होने वाला है.

अब देखना ये होगा कि मुन्नी ऋतिक की हेल्प करेगी या फिर उसे उसकी हरकतों के लिए जलील करेगी. ये सब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा. दूसरी तरफ वृंदा और तुलसी की मुलाकात हो चुकी है. दोनों एक-दूसरे को देख इमोशनल हो जाते हैं. उसके बाद तुलसी अपने बेटे अंगद और पोते-पोती से भी मिलने वाली है. लीप के बाद दिखाए जाने वाले ये ट्रैक्स दर्शकों को काफी इमोशनल कर जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: प्रेरणा ने राही को बताई अपनी मां रजनी की सच्चाई, माही ने अनुपमा के खिलाफ वसुंधरा को भड़काया