'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन आते ही टीवी पर छा गया है. शो में स्मृति ईरानी लीड रोल में हैं. वो तुलसी का किरदार निभा रही हैं. शो की इमोशनल कहानी, यादगार किरदार और आइकॉनिक तुलसी विरानी की मौजूदगी फैंस को कनेक्ट कर रही हैं. इसी बीच खबरें हैं कि शो की शुरुआती कास्ट से जुड़ा एक जाना-पहचाना नाम मंदिरा बेदी शो में एंट्री ले सकती हैं.
मंदिरा बेदी करेंगी टीवी पर वापसी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिरा बेदी लगभग 25 साल बाद टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं. खबरें हैं कि वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए कमबैक कर रही हैं. शो के पहले सीजन में मंदिरा ने डॉ. मंदिरा कपाड़िया का किरदार निभाया था. वो अमर उपाध्याय की गर्लफ्रेंड के रोल में थीं. उनके रोल ने विरानी परिवार की कहानी में जबरदस्त ड्रामा और टेंशन पैदा कर दी थी. शो में उनका रोल बहुत छोटा था लेकिन काफी अहम था और फैंस के दिलों में बस गया था.
अब जब मंदिरा की क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में कमबैक को लेकर खबरें आ रही हैं तो ऐसे में अब ये देखना मजेदार होगा कि शो में पुराने किरदार में दिखेंगी ये नए. मंदिरा के शो में एंट्री को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 स्टार प्लस पर आ रहा है. शो रात 10:30 बजे आ रहा है. शो के जरिए स्मृति ईरानी ने सालों बाद कमबैक दिया है. वो शो में अमर उपाध्याय के अपोजिट रोल में हैं. शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. शो में स्मृति को तुलसी के रोल में देखा गया. शो के पहले एपिसोड में तुलसी और मिहीर अपनी मैरिज एनिवर्सरी की तैयारी करते दिखे. मिहीर स्मृति को गिफ्ट के तौर पर गाड़ी देते हैं.