साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का फैंस लंबे समय से इंतजार देख रहे हैं. फिल्म 2025 की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, हालांकि मेकर्स ने की रिलीज डेट टाल दी थी. अब फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में आ रही है. 'द राजा साब' का सामना बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के साथ टकराएगी.

'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार है. फिल्म पहले ही दिन धांसू कलेक्शन करेगी और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' के साथ क्लैश के बावजूद प्रभास की फिल्म 125 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग कर सकती है. 

फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक आउटप्रभास की फिल्म 'द राजा साब' में संजय दत्त भी नजर आएंगे. 29 जुलाई को एक्टर के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक रिवील किया था. सफेद लंबे बाल, दाढ़ी और चेहरे पर झुर्रियां लिए संजय दत्त का कभी ना देखा जाने वाला लुक देखने को मिला था. फिलहाल एक्टर के रोल के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

'द राजा साब' का बजट और स्टार कास्ट'द राजा साब' को मारुति ने पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले डायरेक्ट किया है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम किरदार में नजर आए हैं.

प्रभास का वर्कफ्रंट

  • प्रभास 'द राजा साब' से डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.
  • आखिरी बार उन्हें फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था जो 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी. अब एक्टर के पास इस फिल्म का सीक्वल भी है.
  • इसके अलावा वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' का भी हिस्सा हैं.
  • इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. तृप्ति इस फिल्म से साउथ डेब्यू करेंगी.