Gaurav Khanna Mihir Role: एकता कपूर का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी खूब चर्चा में रहा था. ये शो 2000 में शुरू हुआ था. ये शो 8 साल तक चला था. शो में स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी का रोल प्ले किया था. स्मृति ईरानी को फैंस ने खूब पसंद किया था. अब एकता कपूर का ये आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. इस शो में स्मृति ईरानी वापसी करेंगी.
एकता कपूर ने इस बारे में कहा था, 'इस प्रोग्राम से मिले प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को एकसाथ लाया और 150 एपिसोड पूरे करके 2000 एपिसोड तक पहुंचाया. ये शो ये डिजर्व करता था.' स्मृति ईरानी के तुलसी के रोल में वापस आने को लेकर एकता ने कहा, 'हम पॉलिटिक्स को एंटरटेनमेंट में वापस ला रहे हैं और ये कहें कि पॉलिटिशियन को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं.'
ये शो जून 2025 से फ्लोर पर जाएगा. शो के मेकर्स कास्टिंग में बिजी है. इसी बीच खबरें आई कि गौरव खन्ना को शो में मिहिर विरानी के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. अमर उपाध्याय ने पहले शो में मिहिर का रोल प्ले किया था और बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया था. इसके बाद रोहित रॉय ने इस रोल को प्ले किया था.
टाइम्स नाऊ ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'गौरव खन्ना और सुधांशू पांडे दोनों को शो के लिए अप्रोच किया गया है.'
गौरव खन्ना ने किया रिएक्ट
गौरव खन्ना ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में इस खबर पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये सच है. अफवाहों का आजकल कुछ है नहीं. कोई भी कुछ भी लिख रहा है. एक पोर्टल जब लिखना शुरू करता है तो बाकी भी उसमें मसाला लगाकर लिखते हैं. मैं इससे बहुत सरप्राइज हूं.'
ये भी पढ़ें- इमरान खान संग तलाक के बीच Avantika Malik को था डर, बोलीं- 'लगा था शादी टूटी तो मर जाऊंगी'