Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट जल्द ही एक और नए कैरेक्टर के साथ अपना जलवा बिखेरने आने वाली हैं. उन्हें फेमस टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में एक स्पेशल कैरेक्टर के लिए कास्ट किया गया है.


टेली चक्कर के नए अपडेट्स की मानें तो बरखा जिस रोल को निभाने वाली हैं उसका रिलेशन अमर उपाध्याय के कैरेक्टर मिहिर विरानी से है. इस शो में बरखा मिहिर की लवर का किरदार प्ले करते नजर आने वाली हैं. इस नए रोमांटिक ट्रैक से सीरियल के पुराने फैंस को एक बार फिर शो की स्टोरी से खुद को जोड़ने का मौका मिलेगा.




मंदिरा बेदी को करेंगी रिप्लेस
बरखा के इस लवर कैरेक्टर को शो के पहले सीजन में एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने निभाया था. मंदिरा की एक्टिंग और रोल उस समय ऑडियन्स के दिलों को जीतने में कामयाब साबित हुई थी. उनके शो छोड़ने के बाद शुभावी चौकसे ने उसी रोल को बड़े अच्छे तरीके से प्ले किया था. 


इस दिन आएगा शो 'क्योंकि सास...' का पहला एपिसोड
'क्योंकि सास...' के नए शो का टीजर रिलीज हो चुका है. ऑडियन्स से शो को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स भी मिला है. इस नए रीबूट पर कुछ पुराने स्टारकास्ट के साथ नए एक्टर्स भी देखने को मिलेंगे. इसी बीच बरखा को लेकर ऐसी अनाउंसमेंट फैंस के लिए एक बड़ सरप्राइज साबित हो सकता है. फैंस अब शो के पहले एपिसोड के प्रीमियर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि शो का टेलीकास्ट 29 जुलाई से किया जा रहा है. 


टीवी पर कई शोज में नजर आ चुकी हैं बरखा
बरखा बिष्ट पहले 'प्यार के दो नाम', 'डोली सजा के', 'साजन घर जाना है', 'नामकरण', 'शादी मुबारक' और 'परशुराम' जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में दिलचस्प काम कर चुकी हैं.