रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में वनराज की वापसी को लेकर काफी बज़ बना हुआ था. कहा जा रहा था कि शो के मेकर्स गिरती टीआरपी की वजह से मिस्टर शाह की वापसी करवाने का फैसला ले रहे हैं. लेकिन ये कंफर्म कर हो गया था कि सुधांशु पांडे अब शो में वापसी नहीं करेंगे.
इसी बीच खबरें आईं कि रोनित रॉय शो में एक्टर को रिप्लेस करेंगे और नए वनराज बनकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. अब रोनित रॉय ने अनुपमा में अपनी एंट्री को लेकर रिएक्शन दिया है. टेली चक्कर के अनुसार रोनित रॉय ने कहा है,'मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं, ये खबर बिल्कुल गलत है, मैं वनराज का रोल प्ले नहीं करूंगा'.
अनुपमा के फैंस होंगे निराश
अब जब रोनित रॉय का रिएक्शन सामने आया है तो ये कंफर्म हो चुका है कि शो में वनराज की वापसी नहीं हो रही है. अनुपमा के फैंस के लिए ये निराश करने वाली खबर है. क्योंकि, जबसे सुधांशु पांडे ने इस शो को छोड़ा है, अनुपमा की कहानी थोड़ी बोरिंग हो गई है.
वनराज-अनुज की हो सकती है वापसी?
अनुपमा में वनराज का कैरेक्टर बहुत स्ट्रांग था, बेशक नेगेटिव था. दर्शकों को वनराज का कैरेक्टर बहुत पसंद आता था. कई बार दर्शक शो के मेकर्स से वनराज की वापसी की गुहार भी लगा चुके हैं. वहीं, अगर अनुपमा की कहानी पर गौर करें तो अभी वनराज और अनुज के कैरेक्टर को शो में मरा हुआ नहीं दिखाया गया है.
ऐसे में शो के फैंस को ये उम्मीद रहती है कि मेकर्स कभी ना कभी वनराज और अनुज की वापसी जरूर करवाएंगे. ये भी कहना गलत नहीं होगा कि वनराज के जाने के बाद से शाह हाउस में कोई भी स्ट्रांग कैरेक्टर नहीं बचा है. फिलहाल शो में अंश को शाह हाउस की जिम्मेदारी उठाते हुए दिखाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-Aamna Sharif: कॉलेज में मिली थी पहली ऐड फिल्म, Kahiin To Hoga से बनीं स्टार, अब ओटीटी पर कर रही हैं कमबैक