Kylie Jenner Son Name: अमेरिकन सुपरमॉडल काइली जेनर ने फाइनली अपने बेटे का चेहरा दुनिया के सामने दिखा दिया है. साथ में मॉडल और एक्ट्रेस ने बेटे के नये नाम का भी खुलासा कर दिया है. कार्दशियन स्टार ने एक साल के बेटे के साथ अपनी पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं हैं. काइली ने पहले बेटे का नाम 'वुल्फ' रखा था जिसे अब बदल दिया है. 


काइली और ट्रैविस स्कॉट के बेटे की तस्वीर देख काइली के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फोटो शेयर करते हुए काइली ने कैप्शन में पहली बार अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया और लिखा: "ऐरे (Aire) यानी ये ऐरे हैं."




काइली की इस तस्वीर में उनके बेटे ऐरे काफी क्यूट लग रहे हैं. एक तस्वीर में काइली ने बेटे को गोद में लिया हुआ है तो दूसरी में वह यूं ही पोज कर रहा है. काइली की इस तस्वीर पर उनकी बहन ख्लो कार्डाशियन ने भी जमकर प्यार लुटाया है. ख्लो कार्डाशियन ने लिखा, "द किंग!!! यंग किंग!!!!" 


वहीं सबसे ज्यादा ध्यान काइली की मां और ऐरे की दादी के कमेंट ने खींचा. पोते की तस्वीर पर दादी क्रिस जेनर ने कमेंट किया "आई लव यू ऐरे वेबस्टर" 




काइली ने बदल दिया बेटे का नाम
बता दें कि, काइली ने ऐरे का बदला हुआ नाम सबको बताया है. इससे पहले मॉडल ने वुल्फ रखा था लेकिन बाद में इसे बदल दिया था.  काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट ने पिछले फरवरी 2022 में अपने बेटे का स्वागत किया था और शुरू में उसका नाम वुल्फ जैक्स रखा था. फिर मार्च में काइली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुलासा किया था कि उनके दूसरे बच्चे का नाम "अब वुल्फ नहीं है." 


पति से तलाक ले चुकी हैं काइली
बता दें कि, काइली जेनर ने अपने पति ट्रैविस स्कॉट से तलाक ले लिया है. मॉडल ने ट्रैविस पर धोखा देने का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर कपल के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे. अब काइली सिंगल मदर के रूप में बेटी स्टॉर्मी और बेटे ऐरे को अकेले पाल रही हैं. 


यह भी पढ़ें- Suhana Khan Kendall Jenner Photos: केंडल जेनर के साथ सुहाना खान ने दिए सिजलिंग पोज, शनाया कपूर ने भी लगाया ग्लैमर का तड़का