Aly Goni Jasmin Bhasin Viral Video: अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) टीवी की दुनिया में फैंस की फेवरेट जोड़ी है. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. बीते दिन यानि 28 जून को एक्ट्रेस ने अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर अली ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने अपने दिल की बात भी लिखी.

जैस्मिन के बर्थडे पर अली ने शेयर की खास पोस्ट

अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैस्मिन भसीन के साथ का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों जैस्मिन की पंजाबी फिल्म के एक गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस को दीवाना बना दिया है. हर कोई इस जोड़ी पर प्यर बरसाता हुआ नजर आ रहा है.

कैप्शन में एक्टर ने लिखी दिल की बात

अली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी बहुत खास बात लिखी. एक्टर ने लिखा कि, ‘जन्मदिन मुबारक हो जैस्मिन, जितना भी बोलूंगा जाहिर तौर पर कम है. अब तो साथ ही रहते है तो बोलता ही रहता हूं. आप मेरे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जिस तरह से आप मेरे खाने, मेरी हेल्थ और हर चीज का ख्याल रखते हैं. आप बेस्ट हो.’

‘तुम सिर्फ खुशियों के लायक हो

अली ने आगे लिखा कि, ‘अल्लाह तुझे सब कुछ दे और बहुत सारी खुशियां दे क्योंकि तू सिर्फ खुशियों के लायक है, खुशियों के लिए बनी है. क्योंकि तू अपने आस-पास सब को खुश रखती है. आज हमारा ये वायरल वीडियो पोस्ट कर रहा हूं. इस बार ये पूरा है हाहा....’ बता दें कि जैस्मिन और अली काफी साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों इस वक्त लिवइन में रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें -

'पतली' और 'बीमार' कहने पर भड़कीं सामंथा रूथ प्रभु, वर्कआउट का वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को लगाई लताड़