Anupamaa Formar Actor Paras Kalnawat: अनुपमा शो के पुराने समर बनकर फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर पारस कलनावत का लाइफस्टाइल अब पहले से और भी लग्जरी से भरपूर हो गया है. इन दिनों एक्टर शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं. इस शो की दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी है. ऐसे में एक्टर की भी दर्शकों के बीच अच्छी रीच बन गई है. वहीं बैक टू बैक नामी शोज में काम करने के बाद पारस की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है.


लाखों के जूतों का कलेक्शन रखते हैं पारस कलनावत


पारस जूतों के मामले में बहुत पैशनेट हैं. उन्हें बदल बदलकर जूते पहनना बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में एक्टर अपने ड्रेस के अकॉडिंग की शूज पहनते हैं. एक्टर के वॉडरॉब के साथ एक बड़ा सा कॉर्नर स्पेस उनके एक्सपेंसिव शूज के लिए ही बना हुआ है. एक्टर ने खुद अपने इंस्टा से इस पोस्ट को शेयर किया था. 






एक्टर ने इस पोस्ट को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'साल 2014 से जूतों का कलेक्शन कर रहा हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि 250 से ज्यादा जूतों का मैं कलेक्शन कर पाऊंगा. हालांकि इस दौरान मैंने 100 जूते डिसकार्ट भी किए. लेकिन अब यहां मैं आपको अपना नया कलेक्शन दिखा रहा हूं. ये वो बेस्ट शूज हैं जिन्हें मैंने अपने कलेक्शन में जगह दी. इनमें रेर जॉर्डन, सुपरक्रेजी एरमेक्स, फिला, प्यूमा, रीबॉक, एडिडाज, अंडरअरमॉर, नाइकी, आदि जैसे ब्रैंड्स के कलेक्शन हैं. हाल ही में मेरे हाथ लेटेस्ट एडिशन भी लगा. क्रॉसेस एक्स जस्टिन बीबर कलेक्शन'.






इसके अलावा एक्टर के पास चमचमाती लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. उनके पास काले रंग की बीएमडब्ल्यू है. इसके अलावा एक्टर के पास एक दो कार्स और हैं. 


ये  भी पढ़ें : Anupamaa Spoiler Alert: माया के साथ क्यों रह रहा था अनुज? खुल गया राज, अनुपमा अब क्या लेगी फैसला?