Anupamaa Spoiler Alert 27 May: अनुपमा शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल के हर अपडेट पर फैंस की नजर रहती है. फिलहाल शो में अनुपमा और अनुज के बीच आई दूरियों का ट्रैक चल रहा है. बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि मंदिर में अनुज अनुपमा से माफी मांगता है. वहीं आज का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. आज अनुज इस राज पर से पर्दा उठा देगा कि आखिर क्यों वह इतने दिन अनुपमा से दूर होकर माया संग रहा था. हालांकि ये खुलासा सोशल मीडिया पर फैंस को रास नहीं आया है.
अनुपमा से दूर होने का राज बताएगा अनुजआज के एपिसोड में अनुज आखिरकार खुलासा कर देगा कि आखिर वह अनुपमा से दूर क्यों हो गया था. अनुज मंदिर में अनुपमा से कहेगा कि भगवान की कसम खाकर कहता कि उस दिन मैं अपनी अनु के पास वापस आ रहा था खुशी-खुशी क्योंकि मैं भी उससे मिलना चाहता था. उससे मिलने के लिए उतना ही तड़प रहा था जितना की तुम मुझसे मिलने के लिए तड़प रही थी.मैं फटाफट तुम्हारे पास आकर उड़कर सब कुछ ठीक करना चाहता था. जो गलती कि सबकुछ सुधारना चाहता था. लेकिन फिर ऐसा हादसा हुआ, ऐसी वजह थी कि मैं ना चाहते हुए भी तुम्हे हर्ट कर बैठा. ये तो तुम जानती हो ना तुम्हारा अनुज तुम्हे कभी हर्ट नहीं कर सकता. कोई तो वजह रही होगी.अनु मैं हालातों के हाथों मजबूर हो गया था.
अनुज इसके बाद खुलासा करेगा कि माया का प्यार उसके लिए पागलपन में तब्दील हो चुका था. वह बताएगा कि जब वह अनु से मिलने के लिए आ रहा था तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. वह घर से निकल रहा था तभी माया उसके साथ अजीब बर्ताव करने लगी और उसे रोकने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान वह माया को धक्का देकर दरवाजा तोड़कर वहां से निकल भी आया था लेकिन बीच रास्ते में फोन आया और फि सब बदल गया.
माया चोट के बाद खो बैठी थी मानसिक संतुलनअनुज ने आगे बताया कि फोन पर छोटी तेज-तेज रही थी. उसे रोता हुआ सुनकर मैंने गाड़ी घुमाई और माया के घर पहुंचा तो वहां माया और छोटी दोनों खून से लथपथ थे. इसके बाद वह फौरन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा था. डॉक्टरों ने यहां उससे कहा कि माया के सिर में चोट लगी है और एमआरआई रिपोर्ट भी ठीक नहीं है और माया अपना मानसिक संतुलन खो रही है इसलिए उसे एक मिनट भी अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है. इसी दौरान माया को होश आता है और वह पागलों की तरह चीजें इधर-उधर उठाकर फेंकती है और जोर-जोर से चीखती है.
अनुज के खुलासे के बाद क्या फैसला लेगी अनुपमा?अनुज आगे अनुपमा को बताता है कि वह उसके पास आना चाहता था लेकिन मजबूरी के चलते ऐसा ना कर सका. क्योंकि उसे लगता है कि माया की ऐसी हालत का जिम्मेदार वह है. वह जैसी भी है लेकिन छोटी की बायोलॉजिकल मां है. अगर वह आ भी जाता तो छोटी को कहां छोड़कर आता? इसके बाद अनुज अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता नजर आएगा. क्या अनुपमा इस खुलासे के बाद अनुज से सारे गिले-शिकवे भुला देगी. अनुपमा आखिर क्या फैसला लेगी? अपकमिंग एपिसोड में ऐसे कई खुलासे होने वाले हैं.