Baseer Ali On Casting Couch:  पॉपुलर एक्टर बसीर अली इन दिनों अपने टैलेंट और चार्म से दर्शकों का दिल जीतने में लगे हुए हैं. एक्टर फिलहाल जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ का हिस्सा हैं और सीरियल में शौर्य लूथरा का रोल प्ले कर रेह हैं. बसीर लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उन्होंने ‘रोडीज 15’, ‘स्प्लिट्सविला 10’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस 2’ जैसे कई रियलिटी शो किए हैं.

Continues below advertisement

 रियलिटी जॉनर के बाद अब बसीर हिट डेली शो में अपनी एक्टिंग से दिल जीत रहे हैं. इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई एक कास्टिंग काउच घटना का शॉकिंग खुलासा भी किया है.

बसीर अली ने कास्टिंग काउच का किया खुलासाईटाइम्स टीवी को दिए इंटरवय् के दौरान ‘कुंडली भाग्य’ एक्टर बशीर अली ने अपने चौंकाने वाले कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा, "सौभाग्य से या दुर्भाग्य से मैं अपने करियर की शुरुआत से ही इन शिकारियों और राक्षसों के आसपास था. मुझे सचमुच मेरे चेहरे पर कहा गया था, 'तू तो मुझे बहुत पसंद था, चल छोड़ अब तो मेरा भाई है और वह सब.' मैं ऐसा था जैसे तुम्हारे पास अपनी पोजिशन की वजह से मेरे सामने ये कहने की हिमाकत है."

Continues below advertisement

बसीर को ‘कुंडली भाग्य’ में रोल कैसे मिला था? बसीर ने बताया कि वह हैदराबाद से रीलोकेट करने की तैयारी कर रहे थे तो उनकी मां ने उन्हें एक टीवी शो करने की सलाह थी. उन्होंने कहा कि उनके फ्यूचर के लिए पूरी तरह से रियलिटी शो पर डिपेंड रहना ठीक नहीं है.  हालांकि, बसीर ने अपनी मां से रिक्वेस्ट की कि वह उस पर ज्यादा दबाव ना डालें. मुंबई आने के बाद उनकी मुलाकात एक दोस्त से हुई जिन्होंने एक्टिंग में उनका सफर शुरू करने में मदद की. इसी दोस्त ने बसीर को बालाजी के साथ ऑडिशन दिलाने में भी मदद की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ में एक बार के ऑडिशन में शौर्य लूथरा की भूमिका पा ली थी.

कुंडली भाग्य’ है बेहद पॉपुलर शोबशीर अली के साथ, कुंडली भाग्य में पारस कलनावत, सना सैय्यद, श्रद्धा आर्य और शक्ति आनंद भी अहम किरदार में है. कुंडली भाग्य का प्रीमियर 12 जुलाई  2017 को हुआ और इसका टेलीकास्ट सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे ज़ी टीवी पर होता है.

यह भी पढ़ें:Whatt!!!! सारा अली खान ने एयरपोर्ट से चुराया था तकिया, विक्की कौशल ने खोली एक्ट्रेस की पोल