Akankasha Juneja Victin Of Cyber Fraud: देश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आम आदमी ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा का नाम भी शामिल हो गया है. इन दिनों ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल में निधि के रोल में पॉपुलैरिटी हासिल कर रही आकांक्षा ने खाना ऑर्डर करते समय 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है.


आकांक्षा जुनेजा हुईं साइबर धोखाधड़ी की शिकार
ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा जुनेजा ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ''हर दिन हम साइबर धोखाधड़ी के मामले सुनते हैं और अलर्ट रहने की कोशिश करते हैं, लेकिन आजकल जालसाज इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वे आपको बेवकूफ बनाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ ही लेते हैं. एक बार  खाना ऑर्डर करते समय मुझे एक कंपनी के नंबर से कॉल आया. जहां उस शख्स ने मुझसे ऑर्डर कंफर्म करने के लिए मेरे नंबर पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा. मैंने उनसे ऐसा करने की जरूरत के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि फूड कंफर्म करना और ऑर्डर करना नया प्रोटोकॉल है. और जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया, मेरे अकाउंट से हर 5 मिनट में 10 हजार कट रहे थे.”


एक्ट्रेस ने आगे बताया, "मैं बस सोच रही थी कि यह क्या हो रहा है और क्यों? फिर तभी मुझे उस लिंक पर क्लिक करने की याद आई और मैंने तुरंत अपने बैंक से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें मेरा अकाउंट ब्लॉक करने के लिए कहा. इन सब के बीच मैंने तीस हजार गंवा दिये थे. जो वास्तव में मेरे लिए निराशाजनक था क्योंकि 'मेहनत की कमाई के पैसे जब बेवजहा चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है. "


आकांक्षा ने लोगों को दी ये चेतावनी
लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी देते हुए आकांक्षा ने कहा, "लोगों को आजकल होने वाले ऑनलाइन स्कैम से बहुत सावधान रहना चाहिए. जालसाज ने मुझे जो लिंक भेजा था, उससे उसे मेरा फोन हैक करने में मदद मिली. कभी भी किसी अनजान शख्स द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि आजकल जालसाज इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वे आसानी से आपको बेवकूफ बना सकते हैं."


आकांक्षा वर्क फ्रंट
आकांक्षा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने की सीरियल्स में काम किया है. एक्ट्रेस ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘हमारी बेटी राज करेगी’,  ‘दिल से दी दुआ सौभाग्यवती भव’ और ‘साथ निभाना साथिया 2’ में काम किया है. इन दिनों आकांक्षा जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ में निधि के रोल में नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें:-जब मां के सामने अक्षय कुमार ने की थी Maniesh Paul की बेइज्जती, एक्टर बोले – ‘वो बहुत शर्मनाक था’