Shraddha Arya Amitabh Bachchan Film: श्रद्धा आर्या आज छोटे पर्दे की जान हैं. उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता अरोड़ा के रोल से खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. आज वह छोटे पर्दे पर सुपरहिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि, टीवी से पहले एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना चार्म चलाने की पूरी कोशिश की थी. उन्होंने बी-टाउन में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ डेब्यू किया, लेकिन ये फिल्म इतनी विवादित रही कि बिग बी तो मुसीबत में पड़े ही, साथ में श्रद्धा का डेब्यू भी डूब गया.


अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 2007 में आई फिल्म ‘निशब्द’ (Nishabd) की वजह से उन्हें खूब आलोचना सहनी पड़ी. राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) द्वारा निर्देशित फिल्म से श्रद्धा आर्या ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वह फिल्म में अमिताभ बच्चन की बेटी रितु का रोल प्ले कर रही थीं. फिल्म में अमिताभ अपनी रील लाइफ बेटी रितु की दोस्त व जिया (Jiah Khan) के साथ रोमांस करते दिखे थे. अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ रोमांस करने के चलते बिग बी को खूब आलोचना सहनी पड़ी थी. फिल्म तो डूबी ही, साथ में बिग बी को लोगों के ताने भी सुनने पड़े.


श्रद्धा आर्या का फिल्मी करियर


वहीं, दूसरी ओर श्रद्धा आर्या का भी बॉलीवुड डेब्यू मुश्किल में पड़ गया. खैर, श्रद्धा आर्या ने इसके बाद भी फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाने की कोशिश की और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ फिल्म ‘पाठशाला’ (Paathshaala) में काम किया, लेकिन ये फिल्म भी पर्दे पर खास कमाल नहीं कर पाई. तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. बाद में थकहारकर श्रद्धा ने टीवी की ओर रुख किया और उनकी किस्मत चमक गई.


श्रद्धा आर्या का टीवी करियर


साल 2011 में श्रद्धा आर्या ने टीवी शो ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ से डेब्यू किया और ये शो हिट रहा. एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ दी. फिर वह ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी’ और ‘मजाक मजाक में’ जैसे शोज में नजर आईं. साल 2017 से वह टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से जुड़ी हैं और वह ‘प्रीता’ के रोल में लोगों का दिल जीत रही हैं.


यह भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ में अनपढ़ बनी Rupali Ganguly पढ़ाई में हैं अव्वल, एक्टिंग के अलावा चलाती हैं ये बिजनेस