टेलीविजन सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री सृति झा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. सृति झा ने बॉयफ्रेंड कुनाल करण कपूर के साथ ब्रेक-अप कर लिया है. सृति और कुनाल के रिलेशन से सभी वाकिफ हैं. साथ ही फैंस इस जोड़ी को भी काफी पसंद करते थे.


स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सृति और कुनाल में इस समय सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का मन बना लिया है और जल्द ही दोनों अपने-अपने रास्ते निकल जाएंगे. दोनों के लिए यह फैसला आसान नहीं है लेकिन वक्त की नजाकत को देखकर, दोनों को यही सबसे सही फैसला लग रहा है.


VIDEO: एक्स बॉयफ्रेंड के साथ शूटिंग कर रही थी ये मशहूर अभिनेत्री... एक्स ने ऐसे किया टच कि अभिनेत्री ने तुरन्त...





हालांकि सृति और करण दोनों में से किसी ने अपनी ब्रेक-अप की खबरों पर अभी तक अपना कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. दोनों इस समय चुप्पी साधे हुए हैं और सृति झा काफी समय से कुनाल करण कपूर को डेट कर रही हैं और अचानक दोनों के बीच ये दूरियां कैसे आ गई इसे जानने के बाद उनके फैंस में जरा बेचैनी हो सकती है.


'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने अश्लील वीडियो के मामले में को-कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत





आपको बता दें कि बीते साल सृति ने कुनाल के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था. इसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. वहीं साल 2017 में कुनाल करण कपूर और सृति झा छुट्टियां मनाने थाईलैंड भी गए थे, जहां से सामने आई इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.


'भू... सबकी फटेगी' वेब सीरीज से तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत करेंगे डिजिटल डेब्यू, रिलीज हुआ TRAILER





'कुमकुम भाग्य' में सृति प्रज्ञा का किरदार निभाती हैं. इस किरदार में उन्हे दर्शक खूब पसंद करते हैं. वहीं इस शो की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 'कुमकुम भाग्य' टीआरपी लिस्ट से कभी भी बाहर नहीं होता है और हर दिन वह टीआरपी में आता है और शब्बीर अहलूवालिया से के साथ सृति की केमिस्ट्री हर घर में पसंद की जाती है.


ये भी पढ़ें: 

शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी के बंधन में बंधी ये जानी-मानी एक्ट्रेस, यहां देखिए सबसे पहले तस्वीरें

In Pics: बेहद बोल्ड हैं 'बढ़ो बहू' की 'कोमल', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ऐसी हॉट तस्वीरें

World Cup 2019: शाहिद अफ्रीदी की हॉटनेस पर फिर फिदा हुईं महिका शर्मा, मैच हारने के बाद पाकिस्तान को दिया करार जवाब

गौरव गेरा के साथ मिलकर नया कॉमेडी शो ला रहे हैं कीकू शारदा, इसी महीने शुरू होने वाला है 'डॉ. प्राण लेले'