Nehalaxmi First Wedding Pic: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. टीवी और फिल्मी दुनिया के कई बड़े सेलेब्स शादी रचा रहे हैं. हाल ही में दिव्या अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और सोनारिका ने शादी करके अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है.


दुल्हन बनीं इश्कबाज फेम नेहालक्ष्मी अय्यर
वहीं अब इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नेहाक्ष्मी ने भी सादी के बंधन में बंध चुकी हैं. नेहा ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए हैं. बता दें कि कपल ने दो रीति रीवाजों के साथ शादी रचाई है. पहले कपल ने मराठी स्टाइ से शादी रचाई और इसके बाद साउथ इंडियन स्टाइल में सात फेरे लिए. 



सामने आई शादी की फोटो 
वहीं अब शादी की पहली फोटो सामने आ गई है, जो खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में खूब जच रहे हैं. साउथ इंडियन स्टाइल वाली शादी में नेहा ने ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने लाल चूड़ा पहना. वहीं उन्होंने माथा-पट्टी और नेकलेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. एक्ट्रेस ने गजरे के साथ स्लीक हेयर बन बनाया था. उनका ये साउथ इंडियन ब्राइडल लुक चर्चा में बना है. 




सुर्ख लाल साड़ी में लगी बला की खूबसूरत
तो वहीं मराठी रिवाज वाली शादी में एक्ट्रेस सुर्ख लाल जोड़ा पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी. वहीं दोनों ही साड़ियों में एक्ट्रेस का लुक कमाल का था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें छाइ हुई हैं. 




ये भी पढ़ें: अनुष्का रख रहीं अकाय का ध्यान तो वामिका को लंच डेट पर लेकर निकले विराट कोहली, लंदन से पापा-बेटी की फोटो वायरल