Krystle Dsouza Birthday Celebration: एक हजारों में मेरी बहना है फेम एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में एकता कपूर से लेकर रवि दुबे तक सभी शामिल हुए. क्रिस्टल की को-एक्टर और दोस्त निया शर्मा भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं.


निया शर्मा संग क्रिस्टल ने किया डांस


निया ब्लैक कलर की स्कर्ट और टॉप में नजर आईं. वहीं क्रिस्टल ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ शूज फ्लॉन्ट करती दिखीं. दोनों की बॉन्डिंग कमाल लगीं. उन्होंने साथ में जमकर डांस किया. मालूम हो कि क्रिस्टल और निया ने शो एक हजारों में मेरी बहना है में बहनों का रोल निभाया था. यहीं से दोनों के बीच में अच्छी बॉन्डिंग है.










इसके अलावा दूसरे वीडियो में क्रिस्टल सभी गेस्ट के सामने केक कट करती दिख रही हैं. क्रिस्टल की पार्टी में एकता कपूर, रवि दुबे, ऋत्विक धनजानी,सुरभि ज्योति, विशाल सिंह, अनीता हसनंदानी भी नजर आए. सभी ने पार्टी को खूब एंजॉय किया.


बता दें कि एक्ट्रेस का बर्थडे 1 मार्च को आता है. हालांकि, उन्होंने बर्थडे का सेलिब्रेशन थोड़ा लेट रखा. 


एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो एक हजारों में मेरी बहना है से नेम-फेम मिला. एक्ट्रेस ने Kahe Naa Kahe, क्या दिल में है, कस्तुरी, सात फेरे, बात हमारी पक्की है, आहट जैसे शोज भी किए हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है. वो 2021 में फिल्म चेहरे में दिखी थीं. अब वो विस्फोट में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग जारी है. 


इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के शो फितरत में भी काम कर चुकी हैं. क्रिस्टल और एकता के बीच में अच्छी दोस्ती है.


ये भी पढ़ें- स्वातंत्र्य वीर सावरकर में Ankita Lokhande को कास्ट नहीं करना चाहते थे रणदीप हुड्डा, कहा था- 'आप ज्यादा खूबसूरत हो'