Krushna Abhishek In The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ में आखिरकार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की एंट्री हो गई है. शो में सपना बनकर लौटे कृष्णा अभिषेक ने आते ही सभी पर तीर चलाना शुरू कर दिया है. अपकमिंग एपिसोड में कृष्णा अपनी कॉमिक से सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे. शो के लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक प्रोमो में कृष्णा ने अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) समेत सभी कॉमेडियन पर तंज कसते हुए नजर आए.


कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन पर कसा तंज


सोनी चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कृष्णा उर्फ सपना अर्चना पूरन समेत बाकी सेलेब्स पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. जब होस्ट कपिल शर्मा ने कहा कि सपना तू आ गई बहुत अच्छा लग रहा है. इस पर कृष्णा ने कपिल शर्मा से अर्चना की ओर इशारा करते हुए कहा, “थैंक्यू कप्पू. तुझे पता है कप्पू, ये सीजन आने का ही है. अभी मैं आ गई, सिद्धू जी भी आ गए. धीरे-धीरे सारे पुराने लोग वापस आने वाले हैं (राजीव की ओर इशारा करते हुए).”






कृष्णा अभिषेक की राजीव ने की बोलती बंद


इस पर राजीव ठाकुर कहते हैं कि ज्यादा खुश मत हो, अगर ज्यादा पुराने आए तो उनका पत्ता भी साफ हो जाएगा, ये सुनकर कृष्णा शॉक और कपिल मुंह धुपाने लगते हैं. राजीव ठाकुर के ज्यादा पुराने वाले स्टेटमेंट से फैंस समझ गए कि वह डॉक्टर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की बात कर रहे हैं. शो में सुनील ने कई किरदार निभाए थे. कपिल से लड़ाई के बाद सुनील ने शो को छोड़ दिया था. फैंस भी कमेंट बॉक्स में सुनील ग्रोवर को वापस बुलाने की मांग करने लगे.


बता दें कि सितंबर 2022 में कृष्णा अभिषेक ने कॉन्ट्रैक्ट और पैसे के इश्यू की वजह से शो छोड़ दिया था. मेकर्स से कॉन्ट्रैक्ट और पैसे का इश्यू सुलझाने के बाद कृष्णा का कमबैक हुआ.


यह भी पढ़ें- घर की बालकनी में पति संग दलजीत ने किया लिपलॉक, ट्रोल्स बोले- शादी क्या रील्स बनाने के लिए की है