Krushna Abhishek On Family Feud With Govinda: मामा-भांजे गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की लड़ाई आए दिन सुर्खियों में आ जाती है. कभी दोनों तरफ से शब्दों का वार किया जाता है तो कभी प्यार भरी बातें. गोविंदा और उनकी फैमिली के साथ कभी कृष्णा (Krushna Abhishek) का रिश्ता बहुत अच्छा हुआ करता था, लेकिन फिर उनके बीच ऐसी लड़ाई हुई, जो आज तक नहीं सुलझी. कुछ समय पहले गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने कृष्णा और उनकी बहन आरती पर खूब गुस्सा जाहिर किया था. अब कृष्णा ने इसका जवाब दिया है.


कृष्णा के बयान से आगबबूला हुए थे गोविंदा-सुनीता


दरअसल, कुछ समय पहले गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की थी, जब कॉमेडियन ने कहा था कि गोविंदा उन्हें महीने का गुजारा करने के लिए 2000 रुपये देते थे. सुनीता इस बात से काफी नाराज थीं कि कृष्णा ने ऐसा कहा कि गोविंदा ने उनकी मदद नहीं की. गोविंदा ने कहा था कि कृष्णा ने जो भी मीडिया में कहा, वह सब झूठ था. सुनीता को पछतावा हुआ कि उन्होंने कृष्णा और आरती की परवरिश क्यों की? गोविंदा भी कृष्णा से खफा दिखे थे, लेकिन उन्होंने बस इतना कहा था कि उन्होंने कृष्णा के लिए कितना कुछ किया और उसका क्रेडिट कोई और ले गया.






कृष्णा अभिषेक ने पारिवारिक झगड़े पर दिया बयान


अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फायर ऑफ लव- रेड’ के पोस्ट रिलीज लॉन्च इवेंट में कृष्णा ने गोविंदा और सुनीता संग अपनी लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी. कृष्णा ने कहा कि वह विवादित खबरों को पढ़ते नहीं हैं. साथ ही कृष्णा ने ये भी कहा था कि अगर उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता नाराज हैं तो ये उनका प्यार है. कॉमेडियन ने बताया कि अगर वह उनसे नाराज हैं, गुस्सा करते हैं, तो यह सब उनका प्यार है. यह पारिवारिक मामला है.


यह भी पढ़ें- ‘आतंकवादी’ कहने पर भड़के ‘कुमकुम भाग्य’ फेम Zeeshan Khan, शख्स को दिया करारा जवाब