Urvashi Dholakia Sizzling Look On Valentine's Day: टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) आजकल कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. 43 साल की उम्र में उर्वशी की खूबसूरती देख लोग हैरान हैं. इंस्टाग्राम पर उर्वशी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक्स में तस्वीरें और वीडियोज से फैंस के होश उड़ा रही हैं. हाल में एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ हॉट वीडियो शेयर किये हैं. टीवी की 'कोमोलिका' की हॉटनेस से इंटरनेट का पारा हाई हो गया है. 


'कसौटी जिंदगी की' सीरीयल में कोमोलिका बनने वाली उर्वशी ने पिंक गाउन पहनकर जमकर वीडियोज शेयर किए हैं. वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस बेहद रुमानी और नॉटी मूड में नजर आईं. इंस्टाग्राम पर फैंस भी उर्वशी की एजलेस ब्यूटी और ग्लैमरस अवतार के दीवाने हो गए.  






वैलेंटाइन पर रोमांटिक हुईं उर्वशी
उर्वशी के इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए इन वीडियो में एक्ट्रेस डीपनेक पिंक गाउन पहने नजर आ रही हैं. इस लुक को उर्वशी ने गोल्डन हूप ईयर-रिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. साथ में एक्ट्रेस शॉर्ट हेयर और अपने हैंड टैटू को भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने मजेदार कैप्शन दिए हैं, उन्होंने लिखा, प्यार के इस खास दिन के लिए ये आखिरी पोस्ट है.."






किसे बनाना चाहती हैं अपना वैलेंटाइन
एक दूसरे वीडियो में उर्वशी पिंक गाउन में मस्ती के मूड में नजर आईं. हाई हील्स पहने एक्ट्रेस अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस वैलेंटाइन डे मौके पर कैप्शन में उर्वशी लाइफ पार्टनर तलाशने की बात करती दिखीं. उन्होंने लिखा, "Be My valentine.."






उर्वशी के लेटेस्ट वीडियो और हॉट लुक्स को देख फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक्ट्रेस को फैंस ने एजलेस ब्यूटी कहकर खूब प्यार लुटाया. कमेंट बॉक्स में फैंस ने लिखा, कोई इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है. एक यूजर ने लिखा- स्टनिंग..तो दूसरे ने सो हॉट लिखकर एक्ट्रेस के ग्लैम लुक को सराहा. 


यह भी पढ़ें- शादी से पहले थाईलैंड में बैचलरेट पार्टी एंजॉय कर रहीं TV की ये हसीना, Aly Goni के साथ भी जुड़ चुका है नाम