नई दिल्ली: पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की पहचान देश के सबसे बेस्ट कॉमेडी शो के तौर पर रही है. पिछले काफी समय से कपिल शर्मा शो की टीआरपी और अपनी हेल्थ को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. शो की टीआरपी के लगातार गिरने की वजह से मीडिया रिपोर्ट्स में शो के ऑफएयर होने का दावा भी किया जा रहा था. पर कपिल शर्मा के शो में 'बम्पर' का रोल प्ले करने वाले कॉमेडियन किकू शारदा ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया है.


इंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए किकू ने कहा, 'कपिल शर्मा तबीयत खराब होने की शूटिंग में नहीं पहुंच पाए थें. उनके नहीं पहुंचने की वजह से सामने आ रहीं सभी खबरें बकवास हैं. मैं आपको बता देना चाहता हूं कि हमने अगले एपिसोड के लिए शूटिंग शरू कर दी है.'



कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कपिल शर्मा डिप्रेशन का शिकार हैं. इन रिपोर्ट्स पर किकू का ने कहा है कि यह सभी तरह की खबरें बकवास हैं, लोगों के मन में जो आ रहा है कह रहे हैं.


...तो क्या इस वजह से ऑफ एयर हो जाएगा 'द कपिल शर्मा शो'?


बीते शनिवार को कपिल शर्मा के शो का पुराना एपिसोड ऑनएयर किया गया था, जिसके बाद से ये खबरें आने लगी थीं कि यह शो ऑफएयर हो सकता है. हाल ही में शो की टीआरपी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह शो टॉप 10 से बाहर चला गया है.


...तो फिर इस वजह 'द कपिल शर्मा शो' का पुराना एपिसोड हुआ ऑनएयर!


कपिल शर्मा के लिए मुश्किलों के दौर की शुरुआत सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद से हुई थी. हाल ही में चंदन प्रभाकर और भारती सिंह ने भी शो में वापसी की है, लेकिन उसका भी कुछ खास फायदा कपिल शर्मा को देखने को नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कपिल शर्मा ने फेसबुक लाइव में माना था कि शो की वजह से वह इन दिनो स्ट्रेस में चल रहे हैं और इस बात का असर उनकी हेल्थ पर पड़ रहा है.


कपिल शर्मा को बड़ा झटका, टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 10 से फिर बाहर हुआ 'द कपिल शर्मा शो'