Richa Bhadra Casting Couch Experience: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में तमाम एक्ट्रेसेस  कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं. कई ने कैमरे के सामने आकर इंडस्ट्री के इस काले सच का पर्दाफाश भी किया है. आज हम आपको यहां ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्हों कास्टिंग काउच का दर्द झेला और फिल इन्होंने एक्टिंग को ही अलविदा कह दिया. आज ये एक्ट्रेस सक्सेसफुल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.

खिचड़ी फेम ऋचा भद्रा ने क्यों कहा एक्टिंग को अलविदाहम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं हिट सिटकॉम खिचड़ी में चक्की पारेख का किरदार निभाने के बाद मशहूर हुईं ऋचा भद्रा बहैं. उन्हें बा बहू और बेबी और मिसेज जैसे अन्य टीवी शो में भी देखा गया था. हालांक ऋचा सालों से स्क्रीन से दूर हैं. वहीं एक इंटरव्यू में ऋचा ने एक्टिंग को अलविदा कहने की वजह का खुलासा किया था.

एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि शादी के बाद ऑडिशन के लिए जाने पर उन्हें "कॉम्प्रोमाइज" करने के लिए कहा गया था., ऋचा ने टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “मैं एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली, जिसने कहा, 'मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें काम दूंगा.' जब मैंने एक कॉफी शॉप में मिलने का सुझाव दिया तो वह मुझसे एक होटल में मिलना चाहता था. यह मेरी सभी आकांक्षाओं का अंत था जो इंडस्ट्री में मेरी थीं. मैं उस इमेज को बर्बाद नहीं करना चाहती था जो मैंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बनाई थी."

 

ऋचा के एक्टिंग छोड़ने की ये भी थी एक वजहऋचा ने अपने एक्टिंग छोड़ने की एक और वजह के बारे में बताया था और कहा था, “मैं हमेशा एक मोटी लड़की रही हूं. मेरे बड़े होने के दौरान, मुझे ऐसी भूमिकाएं दी जा रही थीं जहां मुझे ऑन-स्क्रीन एक्सपोज़ करना था या रोमांस करना था. मैं अपने परिवार या अपनी इच्छा के खिलाफ जाकर केवल फेम पाने के लिए ऐसी भूमिकाएं नहीं करना चाहती थी."

ऋचा भद्रा बन चुकी हैं सफल बिजनेसवुमनऋचा अब एक्टिंग को छोड़ चुकी हैं और सफल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. मुंबई में वे 20 सैलून को मालकिन हैं और अब वे अपने इस बिजनेस को दूसरे शहरों में भी बढ़ाने की सोच रही हैं.

ये भी पढ़ें:-'तारक मेहता...' की 'बबीता' ने असल जिंदगी में क्यों नहीं की अभी तक शादी, क्या है 37 साल की मुनमुन दत्ता के सिंगल रहने की वजह?