First Stunt OF Rohit Shetty KKK 13: खतरों के खिलाड़ी शो टीवी के रिएलिटी शोज में बेहद पॉपुलर है. इस शो की खास फैन फॉलोइंग है. रोहित शेट्टी के शो के अब तक के सारे सीजन हिट हुए हैं.  वहीं अब बारी है खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन की. इसी के साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी से लेकर फिल्म और ओटीटी के सेलेब्स इस शो में इकट्ठा हुए हैं. 


खतरों के खिलाड़ी 13 का पहला स्टंट हुआ शूट


हाल ही में शो का पहला स्टंट शूट किया गया, जिसमें कंटेस्टेंट के तौर पर रोहित रॉय को टास्क पूरा करना था. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शो की शूटिंग चल रही है. ऐसे में सबसे पहले रोहित रॉय को जब टास्क के लिए बुलाया गया और उन्हें समझाया गया कि करना क्या है, ये सुन कर उनके होश उड़ गए और वे थर थर कांपने लगे. 


रोहित शेट्टी के दिए स्टंट को देख थर थर कांपे रोहित रॉय


टेली चक्कर के मुताबिक, अपने डर का सामना करने पहुंचे एक्टर रोहित के आगे वॉटर स्टंट था, जो कि उन्हें करना था. स्टंट शुरू करने से पहले रोहित रॉय काफी डरे हुए थे और घबराहट के मारे वे कांप रहे थे. बताया जा रहा है कि जब वे इस स्टंट को करने जा रहे थे तब वे अपने को-कंटेस्टेंट्स को बता रहे थे कि वे अपने हाथों को महसूस नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि पानी बहुत ही ठंड़ा है. हालांकि उन्होंने अपना मन मजबूत बनाया और पीछे न हटने का फैसला लिया.






बता दें, रोहित शेट्टी के शो में इस सीजन में काफी कुछ अनदेखा देखने को मिलेगा. नए टास्क और नए खतरों से सेलेब्स खेलते दिखेंगे. माना जा रहा है कि इस बार का सीजन काफी टफ होने वाला है.


ये भी पढ़ें : Divya Dutta को फिल्मी दुनिया में नहीं देखना चाहते थे धर्मेंद्र! 'शन्नो की शादी' एक्ट्रेस को लेकर कही थी ऐसी बात