रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. सीजन 9 के जल्द से जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रहे फैंस का इंतजार लंबा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभी तक 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 की डेट भी फाइनल नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 को लेकर चर्चा उस वक्त तेज हो गई थी, जब शो के कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल होने की बात सामने आई. 2 दिन पहले ही विकास गुप्ता, एली गोनी, भारती, हर्ष और श्रीसंत की शूटिंग के लिए अर्जेंटीना जाने से पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जा तो 'खतरों के खिलाड़ी 9' का टेलीकास्ट अगले साल तक टल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 'बिग बॉस 12' के जल्दी ऑनएयर होने की वजह से 'खतरों के खिलाड़ी 9' के अगले साल ऑनएयर किया जाएगा.

इससे पहले तक हमेशा 'बिग बॉस' का नया सीजन 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद ही ऑनएयर होता था. लेकिन दावा है कि बिग बॉस के नए सीजन को सितंबर में ही लॉन्च किया जा सकता है. कलर्स टीवी के स्पोकपर्सन ने भी कहा है कि अब तक 'खतरों के खिलाड़ी 9' के ऑनएयर होने को लेकर कोई डेट फाइनल नहीं की गई है. वैसे पहले की तरह इस बार भी 'खतरों के खिलाड़ी 9' के होस्ट रोहित शेट्टी ही हैं.