Khatron Ke Khiladi 15:  रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. फैंस इसके सीजन 15 का काफी समय से इंतजार कर रहे है लेकिन इसके प्रीमियर में देरी होती जा रही है. रूमर्स ये भी फैले हुए है कि इस साल खतरों के खिलाड़ी 15 ऑन एयर नहीं होगा. हालांकि अब इस शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल ये शो अब कलर्स नहीं किसी और टीवी चैनल पर टेलीकास्ट हो सकता है.

खतरों के खिलाड़ी कहां होगा टेलीकास्ट? अब लग रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 15 का ठिकाना बदलने वाला है. दरअसल पहले ये शो कलर्स पर टेलीकास्ट होता है लेकिन अब ये किसी दूसरे चैनल पर प्रीमियर हो सकता है. जूम टीवी की रिपोर्ट की मानें तो  खतरों के खिलाड़ी 15 का टेलीकास्ट अब कलर्स पर नहीं बल्कि सोनी टीवी पर होगा, रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स और सोनी चैनल के बीच इसे लेकर बातचीत हो रही है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अब से खररों के खिलाड़ी 15 को सोनी टीवी पर देखा जाएगा.

कलर्स पर क्यों नहीं टेलीकास्ट होगा खतरों के खिलाड़ी 15? बता दें कि शो के प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया और कलर्स टीवी के बीच क्रिएटवी मतभेद की वदह से प्रोड्यूसर पीछे हट गए हैं और इस वजब से खतरों के खिलाड़ी 15 का भविष्य भी अधर में लटक गया था। यहां तक कि शो के कैंसिल होने की बात भी चल रही थी.

सोनी टीवी पर पहले भी खतरों के खिलाड़ी 15 होता था टेलीकास्टबता दें कि साल 2008 में पहली बार खतरों के खिलाड़ी शो फियर फैक्टर के नाम से सोनी टेवी पर ही टेलीकास्ट किया गया था. बाद में इसका फॉर्मेट चेंज हुआ और ये कलर्स पर शिफ्ट हो गया. कलर्स पर ये शो खतरों के खिलाड़ी के नाम से खूब पॉपुलर हुआ. अब एक बार फिर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो सोनी टीवी पर देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-पहलगाम आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़ -शोएब इब्राहिम से नाराज हुए लोग, ये है बड़ी वजह