Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को फैंस बेहद पसंद करते हैं. फिलहाल इस शो के सीजन 15 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. साथ ही हर कोई ये जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड गै कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में इस बार कौन-कौन से सेलेब्स अपने स्टंट से हैरान करते नजर आएंगें. वहीं ये भी खबरें फैली हुई हैं कि इस बार शो में बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट का खुलासा नहीं किया है. बावजूद इसके इन पांच सेलेब्स की सीजन 15 में खतरों के खेलने की संभावना बताई जा रही है, चलिए जानते हैं आखिर ये पांच सितारे कौन हैं?

खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकते हैं अविनाश मिश्राअविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के 18वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बिग बॉस के घर के अंदर रहने के के दौरान उनके तमाम कंटेस्टेंट से खूब पंगे हुए तो वहीं ईशा सिंह के साथ लव एंगल भी चला. ऐसे में अगर अविनाश मिश्रा के खतरों के खिलाड़ी 15 में एंट्री करते हैं तो शो की टीआरपी को फायदा हो सकता है.

 

गौतम गुलाटी भी आ सकते हैं नजरबिग बॉस सीजन 9 के विजेता रहे गौतम गुलाटी की भी काफी फैन फॉलोइंग हैं. वे रोडिज का भी हिस्सा रह चुके हैं. गौतम अगर खतरों के खिलाड़ी 15 में एंट्री करते हैं तो शो की टीआरपी भी हाई हो जाएगी.

मल्लिका शेरावत की भी KKK15 में नजर आने की है संभावनाबॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का भी खतरो के खिलाड़ी 15 में शामिल होने के रूमर्स फैले हुए हैं. अगर मल्लिका रोहित शेट्टी के शो में शामिल होती हैं तो यकीनन सीजन 15 की टीआरपी आसमान छू सकती है. हालांकि मल्लिका शो में शामिल होंगी या नहीं इसे लेकर ना तो एक्ट्रेस ना ही मेकर्स ने अभी तक कुछ ऑफिशियली कंफर्म किया है.

 

गौरव खन्ना भी रोहित शेट्टी के शो में नजर आ सकते हैंगौरव खन्ना ने टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज के किरदार में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. वहीं वहे कुकिंग शो सेलेब्स मास्टर शेफ में भी नजर आए है. गौरव के अब रोहित शेट्टी के शो में एंट्री करने की उम्मीद की जा रही है. उनके फैंस उन्हें अब खतरों से खेलते हुए देखना चाहते हैं. गौरव के शो से जुड़ने पर यकीनन टीआरपी में भी उछाल आएगा.

दिग्विजय राठी भी खतरों के खिलाड़ी 15 में आ सकते हैं नजरबिग बॉस 18 फेम दिग्विजय राठी भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. अगर दिग्विजय शो में हिस्सा लेते हैं तो इसकी टीआरपी को खूब फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:-ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में क्यों कर लिया था बंद? पिता राकेश रोशन ने बताई चौंकाने वाली वजह