Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो है. इसके अब तक 14 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही 15वां सीजन आने वाला है. शो में कौन-कौनसे स्टार्स हिस्सा लेंगे इसे लेकर चर्चा है. कई नाम भी सामने आ रहे हैं.
खबरें हैं कि मेकर्स ने अंकित गुप्ता, एरिका फर्नांडिस, सुरभि ज्योति जैसे स्टार्स को अप्रोच किया है. हालांकि ये शो में हिस्सा लेंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. वहीं एल्विश यादव, गौतम गुलाटी, मल्लिका शेरावत, दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा जैसे स्टार्स के भी शो में हिस्सा लेने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, किसी के भी नाम को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
अनुपमा फेम एक्टर आएगा नजर!
वहीं अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना के भी शो में हिस्सा लेने को लेकर खबरें थीं. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि शो में गौरव नहीं पारस कलनावत नजर आ सकते हैं. पारस ने अनुपमा में रुपाली गांगुली के बेटे समर का रोल प्ले किया था. लेकिन उन्होंने बीच में शो छोड़ दिया था. उनकी एग्जिट को लेकर विवाद भी हुआ था.
पारस इन दिनों कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं. शो में वो राजवीर के रोल में नजर आए. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. वहीं अब वो खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगे या नहीं इसे लेकर तो कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
करण वीर मेहरा बने थे विनर
बता दें कि करण वीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर बने थे. इस सीजन में कृष्णा श्रॉफ, गशअमीर महाजनी, अभिषेक कुमार, शालीन भनोत जैसे स्टार्स थे. शो को फैंस ने काफी पसंद किया था.