Khatron Ke Khiladi 12 Promo: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 12वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव में है. फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में आए दिन जबरदस्त और एडवेंचरस स्टंट्स देखने को मिल रहे हैं. सभी खिलाड़ी सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. फिनाले में पहुंचने की जद्दोजहद और टेंशन के बीच शो में कई मजेदार मोमेंट्स भी दिखाए जा रहे हैं, जो ऑडियंस का एंटरटेनमेंट कर रही है.


‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में रुबीना दिलैक से लेकर कनिका मान, जन्नत जुबैर, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, तुषार कालिया, फैसल शेख और मोहित मलिक (Mohit Malik) तक कंटेस्टेंट अभी हैं. मोहित मलिक यूं तो सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अपनी हरकतों की वजह से उन्हें बार-बार अपनी पत्नी अदिति मलिक (Aditi Malik) के गुस्से का शिकार होना पड़ता है, जिसका एक बार फिर नजारा देखने को मिला.


अदिति ने मोहित के लिए भेजा गिफ्ट


दरअसल, केकेके 12 का लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें रोहित शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं कि, इस बार उन्होंने किसी और को गुस्सा निकालने का मौका दिया है. वीडियो कॉल पर मोहित मलिक की पत्नी जुड़ती हैं और वह बहुत ही प्यार से मोहित के साथ बातचीत करती हैं. टोंट मारते हुए वह कहती हैं कि, उन्हें पता है कि मोहित बहुत मेहनत कर रहे हैं, इसलिए उन्हें बार-बार फिजियोथेरेपी की जरूरत पड़ जाती है. इसलिए उन्होंने मोहित को माफ कर दिया है. इसके बाद वह बताती हैं कि, उन्होंने मोहित के लिए सरप्राइज गिफ्ट भेजा है.






मोहित मलिक निकली चीखें


इसके बाद शो में एक सुंदर सी लड़की की एंट्री होती है. रोहित बताते हैं कि, वह लड़की भी फिजियोथेरेपिस्ट हैं. उसे देखकर जहां मोहित हक्का-बक्का रह जाते हैं तो वहीं सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं. वहीं, मोहित के मन में खुशी के लड्डू फूटने लगते हैं. वह पत्नी से कहते हैं कि, भगवान करे ऐसी बीवी सबको मिले. फिर वह लड़की मोहित मलिक के आंखों पर काली पट्टी और दोनों को रस्सी से बांधती है और इसके बाद जो होता है वो तो आप इस वीडियो में देख ही सकते हैं. मोहित मलिक चिल्लाने लगते हैं और फिर अपनी बीवी से माफी भी मांगते हैं कि, वह अब कभी भी मसाज या फिजियोथेरेपी नहीं करवाएंगे.


यह भी पढ़ें-


KBC 14: कोल्हापुर की ये हाउसवाइफ बनीं पहली करोड़पति, क्या जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये?


इस एक्टर की तरह अपने बेटे लक्ष्य को बनाना चाहती हैं Bharti Singh, बोलीं- 10 प्रतिशत भी बना तो मैं...