Khatron Ke Khiladi 12 Munawar Faruqui: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का मशहूर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' (Khatron Ke Khiladi 12) का जल्द ही आगाज होने जा रहा है. हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 12' के कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट बीती रात साउथ अफ्रीका के केप टाउन के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन इनमें से एक कंटेस्टेस्टेंट नदारद दिखे और वो हैं मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), जिसके बाद से ये चर्चा है कि मुनव्वर किसी कारण से शो से बाहर हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.


खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट केपटाउन के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले सभी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. लेकिन इन कंटेस्टेंट में मुनव्वर फारूकी नहीं नज़र आए. इसके बाद खबरें सामने आई कि मुनव्वर अब शो का हिस्सा नहीं होंगे. यहां तक कि कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है, जिसके काऱण वो कैप टाउन नहीं जा सकते हैं. वीजा के कारण मजबूरन मुनव्वर (Munawar Faruqui) को शो से बाहर होना पड़ा है. 


हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है. अंग्रेजी वेबसाइट 'न्यूज 18' की रिपोर्ट के अनुसार मुनव्वर शो का हिस्सा जरूर होंगे, लेकिन अपने काम के सिलसिले में मुनव्वर खतरों की खिलाड़ी की टीम को थोड़ी लेट ज्वाइन करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे लेकर मुनव्वर की टीम से कॉन्टेक्ट किया गया है और उनकी टीम ने मुनव्वर के शो छोड़ने की किसी भी तरह की खबर को खारिज़ कर दिया है. 






साथ ही मुनव्वर की टीम ने उनके वीजा वाली खबरों को भी पूरी तरह से खारिज़ कर दिया है. बता दें मुनव्वर फारूकी जल्द गर्लफ्रेंड नाज़िला (Nazil) संग एक गाने में नजर आने वाले हैं. मुनव्वर और नाजिल के इस सॉन्ग 'हल्की सी बरसात' का पोस्टर भी ऱिलीज कर दिया गया है.


Tamannaah at Cannes: कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर की ड्रेस पहन तमन्ना भाटिया ने बिखेरा जलवा, सामने आया नया लुक


Kashmera Shah Pics: ऑरेंज बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पूल से ऐसी तस्वीरें आईं सामने