Mohit Malik In Khatron Ke Khiladi 12: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो में इस बार टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस एक्टर नजर आ रहे हैं. इसमें कनिका मान, जन्नत जुबैर, रुबीना दिलेक, मोहित मलिक जैसे नाम शामिल हैं.


खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में टीवी अभिनेता मोहित मलिक (Mohit Malik) के खूब चर्चे हो रहे हैं. मोहित इस शो में अपनी शरारतों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेते हैं. हैंडसम हंक कंटेस्टेंट्स मोहित शो के सेट पर लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं. पर शो के लेटेस्ट एपिसोड में मोहित मलिक को उनकी फ्लर्ट करने वाली आदज का बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. 


रोहित शेट्टी ने किया प्रैंक


शो के खत्म होने से पहले मोहित के साथ रोहित शेट्टी ने सबसे बड़ा प्रैंक किया है. खतरों के खिलाड़ी में पहले दिन से मोहित का दिल बहका-बहका नजर आ रहा था. मोहित खूबसूरत लड़कियों और क्रू मेम्बर को देख खुद पर काबू नहीं रख पाते और सेट पर कई बार उन्होंने सेट पर लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते देखा गया था.


मोहित की हरकतों को देख उनकी पत्नी अदिति भी उन्हें सजा दे चुकी हैं लेकिन इस बार खुद मोहित की सबसे फेवरेट फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें भैया बनाकर उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है. 


खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 के लेटेस्ट प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo) में शो के होस्ट रोहित शेट्टी मोहित मलिक के फ्लर्ट करने की आदत पर उनसे मजे लेते दिखे. यहां मोहित की फेवरेट फिजियोथेरेपिस्ट और दोस्त को बुलाया गया. फिर क्या उस फिजियोथेरेपिस्ट को देख मोहित के दिल में लड्डू फूटने लगे लेकिन लड़की ने गिफ्ट देने के बहाने मोहित को राखी बांध दी. प्रोमो वीडियो में मोहित के ख्वाबों को कुचलता देख शो के कंटेस्टेंट और होस्ट रोहित शेट्टी खूब ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.  






बता दें कि, खतरों के खिलाड़ी शो में जल्द ही सेमी फाइनल राउंड होने वाला है जिसमें पहुंचने वाला खिलाड़ी फाइनल राउंड का हकदार होगा. देखते हैं कौन खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम करता है? 


ये भी पढ़ें-