Jannat Zubair Rubina Dilaik Fight: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) शुरू हो चुका है. शो में हर हफ्ते स्टंट मुश्किल होते जा रहे हैं जिन्हें सेलेब्स को करने में हालत खराब हो जाती है. बीते हफ्ते रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट से मुश्किल टास्क करवाए जिसे कई सेलेब्स नहीं कर पाए. टीवी की बहू जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने एक टास्क किया. जिसमें ताला खोलना था. इस टास्क में दोनों टीवी की एक्ट्रेस को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना था. इस स्टंट को जन्नत जीत गईं और रुबीना हार गईं. इसके बाद दोनों के बीच अनबन हो गई.

दरअसल रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट से दो नाम लेने के लिए कहा जो एलिमिनेशन स्टंट में जाने चाहिए. नौ कंटेस्टेंट ने रुबीना का ये कहकर नाम लिया कि उन्होंने टास्क में अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. सभी कंटेस्टेंट ने कहा कि जन्नत टास्क जीती थी और रुबीना ताला नहीं खोल पाई थी.

जन्नत और रुबीना के बीच हुई अनबनकंटेस्टेंट के एलिमिनेशन स्टंट में भेजने के कारण का जवाब देते हुए रुबीना ने कहा- 'मैंने ही जन्नत को लॉक की सीक्वेंस बताया था.' जन्नत रुबीना की बात पर भड़क जाती हैं वह कहती हैं आपको ये बार-बार कहने की जरुरत नहीं है कि आपने मुझे लॉक की सीक्वेंस बताया था.

ये ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. जब रुबीना टास्क करने गई तो जन्नत बाकी कंटेस्टेंट से उनके बारे में बात करती हैं.वह कहती हैं- उसको इतना ही था तो कर लेती. खुद स्टंट जीत जाती थी. बाकी कंटेस्टेंट जन्नत को शांत करवाते हैं और लड़ाई को आगे ना बढ़ाने के लिए कहते हैं.

जन्नत हुईं ट्रोलएपिसोड के ऑन एयर होने के बाद फैंस जन्नत से नाराज थे. वह सोशल मीडिया पर रुबीना से उनके गलत बर्ताव को लेकर ट्रोल करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: ...तो राजा जान बचाकर भाग जाता है, श्रीलंका की बदहाली पर इस एक्ट्रेस ने कसा तंज

Salman Khan: सलमान खान की जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई, काले हिरण मामले को लेकर फिर दी धमकी