Richa Chadha On Sri Lanka Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) की हालात दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. आर्थिक तंगी की मार झेल रहे श्रीलंका की चर्चा फिलहाल पूरी दुनिया में हो रही है. इस बीच बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी श्रीलंका की बदहाली (Sri Lanka Crisis) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मालूम हो कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के अपने पद से इस्तीफे के बाद से देश की स्थिति भयानक हो गई हैं. 


ऋचा चड्ढा ने उठाए श्रीलंका की राजनीति पर सवाल


गौरतलब है कि श्रीलंका में 60 लाख से ज्यादा लोगों की जनसंख्या है. ऐसे में मौजूदा हालातों को देखते हुए फिलहाल देश में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने श्रीलंका के पिरस्थिति पर तंज सकते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि ''यूक्रेन से पहले यमन देश को भी ऐसे ही भूखा मारा गया था. जनता को सिर्फ एक बात समझने की जरूरत है कि जब भी ऐसी क्रूर, धार्मिक उन्माद से लबरेज और भ्रष्ट राजनीति की पोल खुलती है तो राजा बचकर भाग जाता है. चाहें फिर श्रीलंका हो अफगानिस्तान. बस पीछे रह जाते हैं भूखे लोग और हैसटैग तक सिमट के रह जाती हैं सारी मदद.''




लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
 
श्रीलंका (Sri Lanka) की हालात पर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ऋचा चड्ढा आपकी राय से पूरी सहमति रखते हैं. लेकिन लोगों को फिर भी कुछ समझ नहीं आता है. दूसरे अन्य यूजर ने लिखा है कि किसी भी देश की बदहाली का एक मात्र कारण होता है और वह कोई और नहीं उस मुल्क का प्रधान सेवक होता है. 


Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्‍यालों में बैठी हैं गोरी मैम?


Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश