Aneri Vajani On Dating Harsh Rajput: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में अनेरी वजानी (Aneri Vajani) ने जब एंट्री ली, तो उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस शो में अनेरी (Aneri) ने अनुज (Anuj) की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी. अब वो जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वो इस शो की शूटिंग में व्यस्त हैं. अनेरी को खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग में काफी मजा भी आ रहा है. फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं.  अक्सर रोहित को देखा गया है कि वो अनेरी को खतरनाक स्टंट करने के लिए हिम्मत देते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अनेरी (Aneri) ने बताया कि डर भी लगता है इसमें, लेकिन रोहित (Rohit) को देखकर कॉन्फिडेंस आ जाता है.


इन दिनों खबरें आ रही हैं कि अनेरी (Aneri) और हर्ष राजपूत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. बेहद और अनुपमा जैसे शोज में शानदार एक्टिंग कर अनेरी दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. इन दिनों वो साउथ अफ्रीका में रिएलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं. स्टंट करने से पहले अनेरी सोचती हैं कि वो ये कर क्यों रही हैं. उसके बाद रोहित शेट्टी उन्हें बोलते हैं हो जाएगा , जिससे उन्हें मोटिवेशन मिल जाता है. अनेरी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा तुरंत मुझमें आत्मविश्वास आ जाता है कि आखिर अब क्या होगा, मरेंगे तो नहीं, क्या ही हो जाएगा, चोट लग जाएगी ज्यादा से ज्यादा, ठीक है.






ये भी पढ़ें:- Pankaj Tripathi On His Career: एक्टर नहीं बन पाते तो ये काम करते पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद किया खुलासा


चोटें सबको आई हैं, और दर्द भी है. रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए अनेरी (Aneri) ने कहा कि उन्हें अपने परिवार की याद आ रही है. इन दिनों अनेरी (Aneri) का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड हर्ष से जोड़ा जा रहा है. इसका जवाब देते हुए कहा- हां मैं किसी को डेट कर रही हूं और वो मेरा काम है. सिर्फ इस वक्त मैं काम पर फोकस करना चाहती हूं. सही वक्त जब भी आएगा सबको पता चल जाएगा कि कब मेरी शादी होगी. या फिर किसको मैं डेट कर रही हूं. अनेरी (Aneri) ने कहा कि मैं चाहती हूं लोग मुझे मेरे काम के लिए जानें न कि रिलेशनशिप के लिए. कई स्पेशल फ्रेंड्स हैं मेरे, और ये बात एकदम ठीक है.






ये भी पढ़ें:- Prithviraj Sukumaran ने खरीदी लेंबोर्गिनी उरूस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश