मुम्बई: 65 साल के भजन सिंगर अनूप जलोटा और 28 साल की उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के अफेयर की खबर जब जसलीन के पिता केसर मथारू को लगी, तो सबसे बड़ा झटका उन्हें ही लगा क्योंकि दोनों के 'बिग बॉस' में जाने तक वो इस रिश्ते से पूरी तरह से अनजान थे. 'बिग बॉस सीजन 12' में एंट्री करने के बाद ही दोनों के इश्क का खुलासा हुआ और शो में एक टास्क को अंजाम नहीं दे पाने से नाराज अनूप जलोटा ने जैसे ही जसलीन से ब्रेक-अप का ऐलान किया, तो सबसे ज्यादा खुशी भी जसलीन के पिता को ही हुई है.
एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए जसलीन के पिता केसर मथारू ने बेटी जसलीन और अनूप जलोटा के ब्रेक-अप पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हां, ये तो मेरे लिए बहुत अच्छी खबर है. उन दोनों (जसलीन और अनूप जलोटा) के लिए अच्छी खबर है. दोनों के लिए यही बेहतर है क्योंकि इस तरह की जोड़ी का कोई फ्यूचर तो होगा नहीं." केसर मथारू ने अपनी खुशी बयां करते हुए आगे कहा, "हमें समझाने की जरूरत ही नहीं पड़ी. अपने आप ही अलग हो गये दोनों. ऐसे में मैं बहुत खुश हूं."
उन्होंने कहा, "बिग बॉस में दोनों का ये रिश्ता उजागर हुआ था और अब शो के जरिये ही इस रिश्ते के खत्म होने की खबर आयी है, तो पिता होने के नाते मेरा खुश होना तो लाजिमी है. दोनों की उम्र में इतने बड़े अंतर की वजह से वैसे भी ये रिश्ता ज्यादा नहीं चलता. जो चीज बाद में होती, वो अभी हो गयी तो इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है? उन दोनों को भी खुश होना चाहिए."
अनूप जलोटा की किडनैपिंग ने कराया ब्रेक-अप बता दें कि एक टास्क के तहत दीपिका कक्कड़ ने अनूप जलोटा को 'किडनैप' कर लिया था. फिर अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन को अपने सारे कपड़ों और मेक-अप के सामान को बर्बाद करने और अपने बालों को छोटा करने का आदेश मिला. मगर जसलीन ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. जसलीन की इस बात से आहत होकर अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर में ही जसलीन से ब्रेक-अप करने करने का सरेआम ऐलान कर दिया.
'वही हुआ जो मैंने सोचा था' एबीपी न्यूज़ ने जब अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए दिये गये टास्क को जसलीन की ओर से नहीं पूरा करने के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने समझाते हुए कहा, "एपिसोड के टेलिकास्ट के एक दिन पहले ही मैंने इस टास्क की एक झलक देखी थी. तभी मैं समझ गया था कि जसलीन ऐसा कोई टास्क पूरा नहीं करेगी. मैंने अपने घर पर भी लोगों से कहा था कि ऐसा करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. वही हुआ, जो मैंने सोचा था."
इसकी वजह पूछने पर केसर मथारू ने कहा, "जसलीन नाखून काटने से पहले भी 20 बार सोचती है. वो अपनी चीजों, अपने शरीर और अपनी लाइफस्टाइल को लेकर काफी पर्टीकुलर है. उसे अपने कपड़ों और बालों से भी बहुत लगाव हैं. बहुत ही स्टाइलिश लड़की है जसलीन. तो जसलीन से इस तरह के त्याग की उम्मीद नहीं की जा सकती है. वो फ्यूचर में भी किसी के लिए भी ऐसा नहीं करेगी. इसलिए उसने इस तरह के टास्क के लिए मना कर दिया और अनूप जलोटा के नॉमिनेट होने की परवाह नहीं की. ऐसे में अनूप जलोटा का बुरा मान जाना और इस तरह रिएक्ट करना बहुत स्वाभाविक था."
जसलीन से नाराज नहीं हैं केसर मथारू 'बिग बॉस' के इस नये सीजन को शुरू होकर 20 दिन हो गये हैं और जसलीन और अनूप जलोटा के बीच के रिश्ते के खुलासे के बाद से ही चटखारे लेकर बातें करने का सिलसिला जारी है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जसलीन के पिता से पूछा कि क्या अब भी वो अपनी बेटी से नाराज हैं? इसपर उन्होंने कहा, "नाराज होने का मतलब ये नहीं है कि मैं उसके साथ बदतमीजी और मारपीट करूंगा. वो भी एक बालिग लड़की है और उसे भी समझ है."
जसलीन और अनूप जलोटा के फिर से साथ आ जाने की संभावनाओं के बारे में केसर मथारू ने कहा, "सबकुछ नॉमिनेशन और दोनों के बाहर आने पर डिपेंड करता है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. हो सकता है कि दोनों फिर से साथ आ जायें. कुछ भी हो सकता है. नाराजगी दूर भी हो सकती है. उनकी मर्जी है." उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि जिस तरह से अनूप जलोटा ने कहा है कि जसलीन से ब्रेक-अप का उनका फैसला 'अटल' है, उससे तो लगता है कि अब बात खत्म हो गयी है.