KBC Season 17 Registration Date: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन का ग्रैंड फिनाले पिछले महीने यानी मार्च की 11 तारीख को हुआ. पिछले सीजन का खुमार अभी खत्म ही नहीं हो पाया था कि करोड़पति बनाने वाले इस टीवी शो के अगले सीजन से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है.
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें अमिताभ बच्चन केबीसी 17 की हॉट सीट में बैठने के लिए एक्साइटेड लोगों को जरूरी जानकारी देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अमिताभ केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान किया है.
कब से कर सकते हैं केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन मजाकिया अंदाज में डॉक्टर को बताते दिखते हैं कि उनके पेट में कुछ समस्या है. थोड़ी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद डॉक्टर समझ जाता है कि अमिताभ के पेट में दर्द इसलिए है क्योंकि उन्हें कोई ऐसी खबर पता है जिसे वो पचा नहीं पा रहे हैं.
इसके बाद अमिताभ बच्चन बता ही देते हैं कि- केबीसी की रजिस्ट्रेशन लाइन फिर से खुलने वाली हैं. और ये रजिस्ट्रेशनल लाइन 14 अप्रैल रात 9 बजे से अमिताभ बच्चन के सवाल शुरू हो जाएंगे और केबीसी का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा. ये रजिस्ट्रेशन सोनी एंटरटेनमेंट और सोनी लिव पर शुरू होंगे.
रजिस्ट्रेशन डेट की अनाउंसमेंट के साथ सावधानी बरतने की भी दी गई सलाह
डेट बताने के साथ चैनल की तरफ से ये भी बताया गया है कि इस केबीसी प्रतियोगिता में भाग लेने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और न ही केबीसी किसी तरह की लॉटरी का वितरण करता है. इसलिए झूठ बोलकर ठगने वालों से सावधान रहें.
केबीसी विनर को मिलती है कितनी रकम
केबीसी विनर को 7 करोड़ रुपये ले जाने का मौका मिलता है. हालांकि, इसके पहले खेल का कुछ हिस्सा जीतने पर इतनी रकम नहीं मिलती है. हालांकि, खेलने वाला प्रतिभागी किस सवाल से बाहर जाता है इस पर निर्भर करता है कि हॉटसीट पर बैठा शख्स कितने हजार या लाख लेकर सीट से उठता है.
कब आएगा केबीसी 17
केबीसी 16 हाल में ही खत्म हुआ है और अब केबीसी 17 की रजिस्ट्रेशन लाइन भी ओपन होने वाली है. इसका मतलब ये है कि जल्द ही इस शो का अगला सीजन आने वाला है. हालांकि, इसकी डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए बिग बी का ये पॉपुलर शो कब आएगा, इसके लिए आपको इंतजार करना होगा.
और पढ़ें: 'एल2: एम्पुरान' ने 8वें दिन मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, कर ली इतनी कमाई