KBC 16: अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो में कई सेलेब्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने क लिए आते हैं. अब अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को प्रमोट करने के लिए आने वाले हैं. अभिषेक स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगे इसका प्रोमो सामने आ चुका है. मगर इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि अमिताभ बच्चन को पछतावा हो रहा है कि आखिर उन्होंने अभिषेक को शो में क्यों बुला लिया.
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति 16 का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें वो हॉट सीट पर अपने पापा के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. अभिषेक अपने पिता की मिमिक्री करते हुए उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक ने पापा का उड़ाया मजाकअभिषेक कहते हैं- भोपू न बजे और हमे मिले समय और हम जीते 7 करोड़. अभिषेक हर बात पर 7 करोड़ चिल्लाते हैं. उसके बाद कहते हैं- हम सभी पूरा परिवार साथ में बैठकर खाना खाता है. जब कोई सवाल पूछता है तो सारे जितने बच्चे हैं वो सब एक साथ बोलते हैं 7 करोड़. फिर वो ऑडियन्स से कहते हैं जब तब हम न जीते 7 करोड़. उसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं गलती कर दी इनको यहां बुलाकर.
बता दें ऑडियन्स में अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के डायरेक्टर शूजीत सरकार भी बैठे हुए नजर आए. पहली बार अभिषेक और शूजीत सरकार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं. वहीं अमिताभ बच्चन शूजीत के साथ कई बार काम कर चुके हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से लोग इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इसमें अभिषेक का लुक काफी अलग नजर आने वाला है. उन्होंने फिल्म के लिए बहुत वजन बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें: कभी बीजेपी को कोसते थे विक्रांत मैसी, अब बदल लिया है पॉलिटिकल व्यू, बताई ये बड़ी वजह