Amitabh Bachchan Show: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 जब से शुरु हुआ तभी से काफी सुर्खियों में है. लेटेस्ट एपिसोड में आए शुभम गंगराड़े ने 50 लाख रुपये की रकम जीत ली है. हालांकि इस शो में उनका गेम अभी भी जारी है.


केबीसी में इस सवाल का जवाब देकर शुभम गंगराड़े ने जीते 50 लाख


आगे के एपिसोड में दिखाया गया है कि बिग बी शुभम से 1 करोड़ के लिए सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि शुभम गंगराड़े ने 50 लाख रुपये की रकम जिस सवाल का जवाब देकर जीती है आखिर वह सवाल क्या है. अमिताभ बच्चन ने शुभम गंगराड़े से सवाल किया था कि यदि साहिर लुधियानवी के कलम नाम में,  का अर्थ है कि वो लुधियाना से हैं तो 'साहिर' का अर्थ क्या है? 


1. राजा 
2. जादूगर
3. कवि
4. योद्धा


इस सवाल का सही जवाब देते हुए शुभम ने बिग बी को ऑप्शन 2 यानी जादूगर बताया. 






वहीं इससे पहले 25 लाख के सवाल के लिए अमिताभ बच्चन ने शुभम गंगराड़े से सवाल किया था कि दिवंगत नोबेल पुरस्कार विजेता जॉन वी. गुडइनफ के संबंध में कौन सा रिकॉर्ड ठीक है? इसके लिए शुभम लाइफलाइन डबल टिप का ऑप्शन चुनते हैं. इसके बाद वह अपना मन बदल लेते हैं और बिग बी से ऑप्शन बी चुनने के लिए बोलते हैं.


बता दें कि शुभम गंगराड़े अपने इस जवाब को देकर 25 लाख की रकम जीत जाते हैं. हालांकि आगे भी उनका गेम जारी रहेगा. आज के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को देखने को मिलेगा कि क्या शुभम 1 करोड़ की रकम जीत पाते हैं या नहीं. 


लेटेस्ट एपिसोड में 1 करोड़ के लिए खेलेंगे शुभम


शो में आकर अमिताभ बच्चन से बातचीत में शुभम ने बताया की उनका सपना है कि वह अपने मां बाप को घर दिलवाएं. आगे उन्होंने बताया कि उनका परिवार उनसे काफी दूर रहता है इसीलिए वह उन्हें गले नहीं लगा सकते हैं. इसी बीच शो में बिग बी शुभम की उनके मम्मी पापा से भी बात कराते हैं. 


यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary से जब Salman Khan ने पूछा था जहर खाने का कारण, Bigg Boss के स्टेज पर डांसर ने जिंदगी के बारे में बताया था ये सच