Amitabh Bachchan Show: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15वां दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस सीजन को अभी तक दो ही करोड़पति मिले हैं. हालांकि कई कंटेस्टेंट अपने घर लाखों की रकम लेकर जा चुके है. लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने 50 लाख के सवाल पर बिना रिस्क लिए ही गेम को क्विट कर दिया. चलिए जानते हैं कि क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं या नहीं?


किक्रेट वर्ल्ड कप से जुड़े 50 लाख के इस सवाल पर अटका कंटेस्टेंट


केबीसी 15 के लेटस्ट एपिसोड में राहुल ने सुपर संदूक राउंड को जीतकर 70 हजार रुपये की रकम अपने नाम कर ली, इसके बाद राहुल ने अपनी नॉलेज के साथ-साथ गेम में सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 25 लाख रुपये भी जीत लिए. इसके बाद राहुल के सामने बिग बी ने 50 लाख रुपए का सवाल पेश किया. जिसको सुनकर कंटेस्टेंट काफी कन्फ्यूज नजर आए. राहुल ने इस सवाल का जवाब देने से पहले ही गेम को क्विट करने का फैसला किया. 


 






ये था 50 लाख का सवाल- 1983 के क्रिकेट विश्व कप के बाद किस पत्रकार ने यह लिखकर अपने ही प्रिंटेड शब्द को निगल लिए कि भारत को भविष्य के विश्व कप से हट जाना चाहिए?


ऑप्शन-


A. गिदोन हाई,


B. क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस


C. स्किल्ड बेरी


D. डेविड फ्रिथ


इस सवाल का सही जवाब है- ऑप्शन D यानी डेविड फ्रिथ


बता दें कि राहुल के पास इस गेम को आगे खेलने के लिए कोई लाइफलाइन नहीं बची थी. इसीलिए उन्होंने 50 लाख के सवाल पर रिस्क लेना जरूरी नहीं समझा. गेम क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे इस सवाल का जवाब गेस करने के लिए कहा तो राहुल ने सही जवाब दिया, इसके बाद बिग बी उनसे बोलते है अगर आप रिस्क ले लेते तो शायद 50 लाख की रकम जीत जाते, गेम को क्विट करने के बाद राहुल अपने घर 25 लाख रुपये की रकम ही लेकर गए. 


 


यह भी पढ़ें: सेट पर शराब पीकर जाते थे Karan Patel! एक्टर ने लाइफ के बुरे दौर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा