Kavita kashuk On Deepesh Bhan Demise: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन होने की खबर है. दीपेश टीवी के कई हिट शोज में काम कर चुके थे. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘भाभीजी घर पर है (Bhabhi Ji Ghar Per Hain)’ शो से मिली थी. इस शो में दीपेश 'मलखान सिंह' के किरदार में नजर आते थे. सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो F.I.R. में भी दीपेश ने काम किया था. उनकी को-एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita kaushik) ने एक्टर के निधन पर दुख जाहिर किया है. कविता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर शेयर की है.


कविता कौशिक (Kavita Kaushik Noyte On Deepsh Bhan) ने दीपेश भान को याद करते कई सारे किस्से साझा किए. उन्होंने दीपेश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मात्र 41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से मैं स्तब्ध और आहत हूं. दीपेश F.I.R. में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कलाकार थे. वह एकदम फिट एक्टर थे. उन्होंने कभी शराब नहीं पी, धूम्रपान नहीं किया. आज वो हमारे बीच नहीं है. दीपेश, पत्नी, एक साल के बच्चे और माता-पिता समेत हम सभी को अकेले छोड़ गए हैं. मुझे वह प्यार और सम्मान याद है, जो उन्होंने हर किसी को दिया था. वह बेहद अच्छे इंसान थे और भगवान हमेशा अच्छे लोगों को ही जल्द बुला लेते हैं…यह सबसे बुरा दिन, RIP दीपू.’






रिपोर्ट के मुताबिक, दीपेश का निधन ब्रेन हैमरेज (Deepesh Bhan Brain Hemorrhage) के कारण हुआ. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसा उनकी को-स्टार शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा है. शुभांगी ने मीडिया को बताया कि, दीपेश को ब्रेन हैमरेज हुआ था, एक्टर दीपेश भान के असमय निधन की जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने मीडिया से साझा की थी. साल 2019 में दीपेश की शादी हुई थी, वह एक बच्चे के पिता भी थे. 


बता दें कि दीपेश भान कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी. सीन के हिसाब से एक्प्रेशन देने में भी वो बेहद माहिर थे. एक्टर दीपेश ‘भाभीजी घर पर हैं’, ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘F.I.R.’ समेत कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके थे. उन्होंने आमिर खान के साथ टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विज्ञापन में साथ काम किया था. वह एक फिल्म का हिस्सा भी बने थे लेकिन टीवी शो भाभी जी घर पर के 'मलखान' किरदार से उनकी पहचान घर-घर में बन गई थी.