KBC First Crorepati Harshvardhan Nawathe: साल 2000 में सोनी टीवी पर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) की शुरुआत हुई थी. केबीसी के पहले सीजन की कमान भी बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने संभाली थी, जो तीसरे सीजन (शाहरुख खान द्वारा होस्ट किया गया) छोड़कर आज तक केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. शो में कई कंटेस्टेंट्स आते हैं और जाते हैं, लेकिन करोड़पति बनने का सफर बहुत कम लोग ही तय कर पाते हैं. किसी भी शो में चाहे जितने विनर बन जाएं, लेकिन पहले विनर की बहुत अहमियत होती है और केबीसी के पहले करोड़पति भी उन्हीं में से एक हैं.


केबीसी के पहले करोड़पति (KBC First Crorepati) कंटेस्टेंट हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) बने थे, जिन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. प्राइज मनी जीतने के बाद हर्षवर्धन स्टार बन गए थे. उन्होंने कई इवेंट्स में जाकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए, यहां तक कि वह टीवी शोज में भी बतौर चीफ गेस्ट नजर आए. लोग उनसे ऑटोग्राफ मांगने के लिए बेताब रहते हैं. कुल मिलाकर वह एक स्टार बन चुके थे.


20 मिनट में दिए थे केबीसी के सभी सवाल के जवाब


एक पुराने इटंरव्यू में हर्षवर्धन ने खुलासा किया था कि, उन्होंने महज 20 मिनट में सभी सवालों के जवाब दे दिए थे. उन्होंने कहा था, “मैंने 20 मिनट में सवालों के जवाब दे दिए थे. मैंने दोपहर 12 बजे सेट में प्रवेश किया और 12.30 बजे तक मैं जीत गया था. मैं इस जीत को डाइजेस्ट नहीं कर पा रहा था और मैंने पैसे जीतने के बारे में नहीं सोचा था. एक रियलिटी शो की जीत कुछ समय के लिए होती है जो आप आगे करते हैं वह आप पर निर्भर करता है. केबीसी की जीत ने मुझे अपना जीवन बनाने के लिए एक मौका दिया. मैं छोटी उम्र में आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गया था.”


अब कौन सा काम कर रहे हैं हर्षवर्धन


हर्षवर्धन केबीसी में करोड़पति बनने के बाद इतने पॉपुलर हो गए थे कि, उन्हें राजनीति में आने का ऑफर मिला था. उन्होंने रैंप वॉक और एड शूट्स भी किए. वह सिविल सर्विसेस में जाना चाहते थे, लेकिन करोड़पति बनने के बाद वह यूके एमबीए की पढ़ाई के लिए चले गए. इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट लाइफ को शुरू करने के लिए भारत वापसी की थी. कई कंपनियों में काम कर चुके हर्षवर्धन वर्तमान समय में महिंद्रा कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. फिलहाल, वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


KBC 14: अमिताभ बच्चन से 20 साल पहले एक होटल में मिला था कंटेस्टेंट, फर्स्ट मीटिंग का किस्सा सुन बिग बी ने कह दी ऐसी बात


रणबीर कपूर के सपोर्ट में उतरीं Gauahar Khan ने ट्रोल करने वालों को लताड़ा, पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर कही ये बात