Gauahar Khan Supports Ranbir Kapoor: टीवी अभिनेत्री गौहर खान (gauhar Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं. बेबाक और बिंदास अभिनेत्री हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखती रही हैं. वह मुखर हैं डरने वाले लोगों में से नहीं हैं. अभिनेत्री ने फिलहाल अपने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं. गौहर ने बीते दिनों विवादों में रहे अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को सपोर्ट किया है. उन्होंने रणबीर कपूर के एक वीडियो को ट्रोल किए जाने पर लोगों को जमकर लताड़ लगाई है. फिल्म रॉकेट-सिंह में रणबीर कपूर की को-एक्टर रहीं गौहर खान ने लोगों से पति-पत्नी के रिश्ते में हल्के-फुल्के मजाक को लेकर नॉर्मल रहने की अपील की.
लाइव सेशन में आलिया का मजाक उड़ा बैठे थे रणबीर
रअसल, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रोमोशन में बिजी हैं. ऐसे में बीते दिनों दोनों कलाकार एक एक लाइव सेशल में मीडिया और फैंस से बात कर रहे थे तब रणबीर ने आलिया के वजन पर कमेंट (Ranbir Kapoor Joke Alia Bhatts Weight) कर दिया था. रणबीर ने आलिया की ओर इशारा करके कहा था कि, 'फिलहाल कोई है जो फैल गया है' इस कमेंट् पर नेटिज़न्स भड़क गए थे और अभिनेता को जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि अभिनेत्री गौहर ने इसे हल्का-फुल्का मजाक कहकर इग्नोर करने को कहा है.
उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा, "आजकल लोग ‘कुछ ज्यादा ही संवेदनशील’ हो गए हैं. अब अपनी बीवी से कुछ हलका फुलका मजाक करने पर भी पाबंदी है, क्या पता कौन कहां पे ऑफेंड हो जाए. चिल पिल ले लो यार, लाइट लो, यह दुनिया के बहुत सारे मुद्दों को हल कर देगा."
यूजर्स ने गौहर को हिपोक्रेट कहा
हालांकि गौहर खान के इस ट्वीट पर कुछ यूजर ने उन्हें ही हिपोक्रेट कह डाला. एक यूजर ने लिखा, रणबीर की इस बात में कोई जोक नहीं था. पति-पत्नी वाले मजाक घर पर करें, पब्लिक प्लेस में आकर प्रेग्नेंट पत्नी के वजन का मजाक उड़ा गलत हरकत थी. ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट लगा."
अपने बयान पर रणबीर ने मांगी थी माफी
हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के वजन का मजाक उड़ाने पर माफी मांगी (Ranbir Kapoor Apologized) थी. चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए एक प्रेस कार्यक्रम के दौरान, रणबीर ने इस बारे में बात की और कहा कि, उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. रणबीर ने कहा, “सबसे पहले, मैं अपनी पत्नी से उसके आने से मेरी लाइफ में जो कुछ भी है उससे प्यार करता हूं. यह एक मजाक था जो जो लोगों को अच्छा नहीं लगा. मेरा इरादा मजाक उड़ाने का नहीं था. मैंने बाद में आलिया से इस बारे में बात की और वह हंस पड़ीं. मेरे जोक्स के साथ ये समस्या है कि वो मेरे फेशियल एक्सप्रेशन से मैच नहीं हो पाते हैं. मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जो इस बात पर भड़के थे.”
दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार बड़े परदे पर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
कार्तिक आर्यन को देख दहाड़े मार रोने लगी ये फीमेल फैन, एक्टर ने किया कुछ ऐसा कि होने लगी जमकर तारीफ
भाई के साथ घूमने गईं Shehnaaz Gill ने शेयर की ये मजेदार वीडियो, फैंस को याद आए सिद्धार्थ शुक्ला