Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. इस शो का अमिताभ सालों से हिस्सा बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से यहां शेयर करते रहते हैं. अब कौन बनेगा करोड़पति में जूनियर वीक शुरू हो गया है. एक यंग लड़की हॉट सीट पर बैठी है.

अमिताभ ने Pranusha Thamke नाम की कंटेस्टेंट से बातचीत की. Pranusha ने बताया कि वो K-pops की बहुत बड़ी फैन हैं. Pranusha से बात करते हुए अमिताभ ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया और बताया कि वो एक बार फ्रिज में बंद हो गए थे.

अमिताभ ने कंटेस्टेंट को फ्रीज की एक फोटो दिखाई और पूछा कि फ्रीज में इनमें से कौनसा आइटम रखा जाता है. ऑप्शन थे- A- फुटबॉल, B- दूध, C-घड़ी और D- ईयररिंग्स.

इस सवाल का सही जवाब था- दूध.

जब लड़की ने सही जवाब दिया तो दिग्गज एक्टर ने कहा, 'जब हम छोटे थे ना तो हम लोग सोचते थे कि ये क्या है. हम इलाहाबाद में रहते थे. हमारे पास ऐसे साधन नहीं थे जैसे AC वगैरह. तो टेबल फैन के सामने बर्फ का टुकड़ा रख के उसको पीछे से चलाते थे तो ठंडी हवा आती थी.'

जब फ्रिज में बंद हो गए थे अमिताभ बच्चन

आगे अमिताभ ने कहा, 'फिर कुछ सालों के बाद घर में आ गया एक बड़ा सा फ्रिज. उसको खोला तो देखा कि ये बहुत ठंडा है. हम थोड़े छोटे थे. एक दिन हम उसके अंदर घुस गए. किसी को बताया भी नहीं और दरवाजा हो गया बंद. बाहर से खोला जाता है, अंदर से खुलता नहीं है. मैं चिल्लाया फिर हम निकले. बहुत मार पड़ी हमको.'

ये भी पढ़ें- Sky Force Box Office Collection Day 11: 'स्काई फोर्स' की कमाई में आज भारी गिरावट, फिर भी निकाला बजट का 97%, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन